Chhattisgarh
भूविस्थापित ग्राम चंद्रनगर जटराज में विराजी मां दुर्गा,किए जा रहे विविध आयोजन
ओमकार यादव
भूविस्थापित ग्राम चंद्रनगर जटराज में विराजी मां दुर्गा,किए जा रहे विविध आयोजन.. देखें वीडियो..
कोरबा – जिले के कुसमुंडा खदान से लगे भूविस्थापित ग्राम चंद्र नगर जटराज में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि बहुत धूम धाम से मनाई जा रही हैं। ग्राम में भव्य पंडाल में विराजी मां दुर्गा ने नौ स्वरूपों की नौ दिन पूजा आरती की जा रही है। इसके अलावा पूजा मैदान में डांडिया, झांकी व जसगीत का भी आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में दशहरा के दिन छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध गायिका कंचन जोशी का कार्यकम भी रखा गया हैं।