जनपद पंचायत अध्यक्ष जैजैपुर रोशनी कुलदीप चन्द्रा सहिंत सात जनपद सदस्यों ने थामा बिजेपी दामन
जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष
सक्ती: पुरे भारत भर मे इन दिनों बिजेपी द्वारा महा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जहां अलग अलग पार्टीयों से और आम जनता भी बीजेपी की इस महा सदस्यता अभियान मे सदस्यता ले रहे हैं इसी कड़ी में आज 06/10/2024 को बीजेपी जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा की अध्यक्षता में सक्ती जिला के जनपद पंचायत जैजैपुर के जनपद अध्यक्ष रोशनी कुलदीप चन्द्रा बीजेपी मे शामिल हुई हैं इनके साथ ही जनपद पंचायत सदस्यों मे रम्भा भारद्वाज,अंजनी सिदार, किशन साहु,कृष्ण कुमार चंद्रा, राधेश्याम चन्द्रा, एवं नारायण निराला सभापति बीजेपी मे शामिल हुए हैं पहले भी दस जनपद सदस्य बीजेपी मे शामिल हुए हैं।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष भूषण चंद्रा मीडिया पैनलिस्ट श्रीमती संयोगिता सिंह जूदेव जिला महामंत्री टिकेश्वर गबेल जिला मंत्री भुवन भास्कर यादव पिछड़ा वर्ग मोर्चा से कीर्तन चंद्रा जैजैपुर नगरपंचायत अध्यक्ष सोनसाय देवांगन जिला कोषाध्यक्ष रामनरेश यादव सत्यनारायण चंद्रा आई टी सेल अरुण शर्मा कार्यालय मंत्री दीपक गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी धनंजय नामदेव सहित भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।