बरपाली महाविद्यालय में हिन्दी संगोष्ठी का हुआ आयोजन
बरपाली महाविद्यालय में हिन्दी संगोष्ठी का हुआ आयोजन
कोरबा। शासकीय महाविद्यालय बरपाली में प्राचार्या डॉ. तारा शर्मा के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में हिन्दी विभाग के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के द्वारा संगोष्ठी (सेमिनार) का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अभ्यागत वरिष्ठ पत्रकार व अध्यक्ष प्रबंधन समिति केएन कॉलेज किशोर शर्मा, डॉ.एमएल पाटले विभाग अध्यक्ष हिंदी, टीसीएल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जांजगीर प्राचार्य, डॉ.सीपी नंद, डॉ. एके सिंह के द्वारा मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित पुष्प अर्पण व सरस्वती वंदना कर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का शाल, श्रीफल मोमेंटो से स्वागत किया गया। अभ्यागत के परिचय के लिए हिन्दी विभाग के डीडी महंत ने समस्त छात्र छात्राओं को परिचित कराया। उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. तारा शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका आभार जताया। डॉ. एमएल पाटले ने हिन्दी साहित्य के इतिहास, भक्तिकाल पर छात्र-छात्राओं को व्याख्यान दिया। किशोर शर्मा द्वारा प्रयोजन मूलक हिन्दी पत्रकारिता पर व्याख्यान दिया गया। सभी छात्र-छात्राएं प्रखर वक्ता के व्याख्यान से लाभान्वित हुए। कार्यक्रम का संचालन डीडी महंत, बबीता साहू के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ.टी. एल. मिर्झा, डॉ.वी.एम. अग्रवाल, डॉ. राजलक्ष्मी सर्राफ, सुश्री लक्ष्मी साहू, अरविंद कुमार खाखा, कोमलेश वैष्णव सहित हिन्दी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का योगदान रहा।