ChhattisgarhCrime
ब्रेकिंग : दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला, IED धमाके में 10 जवान शहीद; सीएम बघेल बोले- दोषियों को नहीं छोड़ेंगे
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक बड़े नक्सली हमले की खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 10 जवान शहीद हुए हैं, जबकि एक ड्राइवर की भी मौत हुई है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने IED धमाका करके घटना को अंजाम दिया है। पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
बता दें कि दंतेवाड़ा के अरनपुर में ये जवान गश्त के बाद वापस लौट रहे थे। यह जवान गश्त के लिए पैदल गए हुए थे लेकिन लौटते वक्त थकान के कारण एक पिकअप वैन में लिफ्ट लेकर वापस कैंप की ओर आ रहे थे। उसी दौरान नक्सलियों के द्वारा की गई इस घटना में 10 जवान शहीद हुए और एक ड्राइवर की भी मौत हो गई। दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक ने इसकी पुष्टी की है। इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि नक्सलियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे।