BILASPUR NEWS

बापू जी जयंती पर स्काउट ने किया सर्वधर्म प्रार्थना –

बापू जी जयंती पर स्काउट ने किया सर्वधर्म प्रार्थना –

बिलासपुर।भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। गांधी जी एवं शास्त्री जी की जयंती पर स्काउट द्वारा गांधी चौक में गांधी जी की प्रतिमा पर राज्य संगठन आयुक्त सी. एल.चन्द्राकर, सहायक राज्य राज्य संगठन आयुक्त स्काउट भूपेंद्र शर्मा, जिला संगठन आयुक्त स्काउट विजय यादव एवं जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती बीना यादव ने माल्यार्पण किया। तत्पश्चात स्वामी आत्मानंद महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में डी .के . कौशिक जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला आयुक्त स्काउट के मुख्य आतिथ्य ,प्राचार्य कैरोलिन सतुर की अध्यक्षता एवं सी .एल. चंद्राकर , भूपेंद्र शर्मा, विजय यादव तथा श्रीमती बीना यादव के विशिष्ट आतिथ्य में सरस्वती माता, गांधी जी एवं शास्त्री जी पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हमें गांधी जी के बताए अनुसार सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर स्वच्छता को अपनाना एवं देश सेवा का कार्य करना चाहिए । प्रार्थना सभा को प्राचार्य चतुर ने संबोधित करते हुए कहा कि बापूजी के सिद्धांत पर हमें चलना चाहिए। इस अवसर पर स्काउटर शत्रुहन लाल सूर्यवंशी, लक्ष्मण कुमार रजक, संतोष त्रिपाठी, गाइडर श्रीमती पुष्पा शर्मा, श्रीमती सरना सिंघा, श्रीमती रागिनी चौधरी, श्रीमती रश्मि तिवारी ,श्रीमती अपर्णा सारखेल, सुश्री कौशल्या साहू, श्रीमती पार्वती कौशिक, श्रीमती सरला दुबे ,श्रीमती आरती आनंद, श्रीमती रेखा विजयन , रोवर लीडर निखिल सिंह ,शिवा यादव, शशांक विश्वकर्मा, रेंजर लीडर निधि कश्यप, रोवर तुषार विश्वकर्मा, देवेंद्र देवांगन, यशवंत देवांगन ,रेंजर प्रियंका यादव, स्नेहा यादव, अलमास बानो, सानिया साहू, मुस्कान मैत्री, ध्वनि हूमने सहित विभिन्न स्कूलों के स्काउट्स ,गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स, स्काउटर एवं गाइडर उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *