
मतदाता जागरूकता : मितानिन दीदियों ने ली मतदाता शपथ
बिलासपुर : जिला प्रशासन द्वारा शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य को पूरा करने के लिए विभिन्न गतिविधियों के तहत स्वीप कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर पंचायत बोदरी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मंे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री अजय अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश शुक्ला मौजूद थे। कार्यक्रम में स्कूल एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर एवं आकर्षक रंगोली बनाई गई। स्वास्थ्य विभाग की कार्यकर्ता, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अपने मताधिकार का शत-प्रतिशत प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई गई। सांस्कृतिक दल द्वारा मतदाता जागरुकता के संबंध में संुदर प्रस्तुति दी गई।