Chhattisgarh

नव पदस्थ SP एक्शन मोड पर , नशे के कारोबार पर प्रहार..युवा वर्ग हो रहा नशीली दवाओं का आदी.

जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास) नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध नशीली दवाईयों के तस्करी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना सिटी कोतवाली को दो अलग अलग सूचना प्राप्त हुआ कि 03 व्यक्ति जो जगदलपुर के ही रहने वाले है, लुक छिपकर अवैध नशीली गोली दवाई शहर में बिक्री कर रहे है, दलपत सागर तथा मंगडू कचौरा के पास क्रमश दोनो नशीली दवाई तथा नशीली सीरप बेच रहे है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक  शलभ सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति. अधीक्षक  माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में दो पृथक-पृथक टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। टीम के द्वारा हनुमान मंदिर दलपत सागर तथा मांगडू कचौरा चौक के पास पहुंचे जहाॅ दलपत सागर रोड में दो व्यक्ति अलग अलग दो थैले रखे हुए थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिसे टीम के द्वारा घेराबंदी कर कर पकडा गया। इसी प्रकार दूसरी टीम द्वारा मंगडू कचौरा चौक में एक हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल अलग अलग थैले रखा हुआ था, संदेहियो से नाम पता पुछने पर अपना-अपना नाम प्रतीक ठाकुर, विवेकदास मानिकपुरी और अजय राजपूत का होना बताये। जिनकी तलाशी लेने पर घटना स्थल दलपत सागर रोड से अवैध नशीली दवाई टेबलेट Alprazolam Tablets ip 0.5mg 04 पैकेट के अंदर 2850 नग, nitrazepam टैबलेट 355 नग कुल 3,205 नग नशीली टैबलेट्स तथा घटना स्थल मंगडू कचौरा से कोडीन युक्त सीरप 59 नग को बरामद किया गया जो अवैध एवं प्रतिबंधित नशीली दवा की श्रेणी में आता है। इस प्रकार दोनों जगहों से 3,205 नग टैबलेट्स, 59 नग कोडीन युक्त सीरप, 03 मोबाइल, एक मोटरसाइकिल, 03 नग धारदार चाकू, 525/ रूपये को बरामद किया गया जिसके संबंध में पूछताछ करने पर संदेहियो ने वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही देने तथा आरोपियों द्वारा नशीली दवाई बेचने का काम करना बताने पर आरोपियो द्वारा उक्त कृत्य एन.डी.पी.एस. एक्ट की परिधि में आने पर उक्त आरोपियो के कब्जे से 3,205 नग टेबलेट/ कैप्सूल, 59 नग कोडीन युक्त सिरप, 03 मोबाईल, एक मोटर सायकल, नकदी 525/ रूपये, कुल करीबन 2,50,525 /रूपये की संपत्ति को जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियो को मामलें में गिरफ्तार कर, न्यायालय रवाना किया गया है तथा गिरोह से जुड़े अन्य लोगो को संलिप्तता के संबंध में विवेचना तथा पता तलाश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *