Chhattisgarh

झूमा झटकी और हंगामेदार रहा निगम की सामान्य सभा,

 

 

जगदलपुर । जगदलपुर नगर निगम का इस कार्यकाल का अन्तिम सामान्य सभा शुक्रवार को निगम के सभा कक्ष में पक्ष और विपक्ष के पार्षदों में आरोप प्रत्यारोप के बीच हंगामेदार रहा। सामान्य सभा के प्रारंभ में ही उप नेता प्रतिपक्ष राजेश राय द्वारा महापौर सफिरा साहू जब कांग्रेस की महापौर थी, जोकि अब भाजपा में शामिल है,उस दौरान के सामान्य सभा में विपक्ष पर बैठे भाजपा पार्षदों द्वारा लगाए गए पुराने मामलों की पेपर कटिंग और जगदलपुर में पसरा अवस्था और गंदगी वाली मुकुट और वस्त्र पहनकर आने से मोतीलाल नेहरू वार्ड के भाजपा पार्षद आलोक अवस्थी और महात्मा गांधी वार्ड के कांग्रेसी पार्षद विक्रम डांगी के बीच बहस शुरू हो गई , विक्रमडांगी ने भाजपा  द्वारा उस दौरान महापौर के भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा द्वारा जांच को लेेकर भारजाईयो को घेरा ,तो मामला बढ़ते हुए कांग्रेस और भाजपा के पार्षदों के बीच झूमा झटकी और धक्का मुखी की नौबत आ गई, इस दौरान निगम अध्यक्ष ने एक घंटा के लिए सामान्य सभा का सदन स्थगित करने की घोषणा कर दी गई। इसके पश्चात जब दूसरी बार सामान्य सभा प्रारंभ हुई तो भी पक्ष और विपक्ष के पार्षदों के बीच आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए तू तू मैं मैं के बीच हंगामा वाली स्थिति बनी रही ,
Oplus_0

वहीं पार्षद यशवर्धन राव पर कांग्रेसियो ने टिप्पणी करते हुए उन्हें घेरा और कहा जिस खेमें रहते कौंवा की तरह कांव कांव करते है..

Oplus_0
और इस बीच नगर निगम सामान सभा के तेरह एजेंडों में कुछ सर्वसम्मति से एवं कुछ बहुमत के आधार पर पास किए गए।सामान्य सभा के दौरान उप नेता प्रतिपक्ष राजेश राय द्वारा महापौर के ऊपर की गई कुछ टिप्पणी को लेकर महापौर समेत भाजपा पार्षदों ने शिकायत करने थाना तक पहुंच गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *