Chhattisgarh

इंजीनियर्स डे पर अभियंताओं ने भारतरत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्म दिवस पर किया कार्यक्रम..

जगदलपुर . Inn24 ( रविंद्र दास)भारत रत्न महान इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्मदिवस कार्यक्रम पर जिला मुख्यालय जगदलपुर स्थित लालबाग स्मारक स्थल पर जिले के अभियंता एकत्र हुए और उनके योगदान पर प्रकाश डाला और उन्हें माल्यार्पण अर्पित कर नमन किया!

 

एम् विश्वेश्वरैया का जन्म 15 सित 1861 कर्नाटक मे हुआ था, वे भारत के महान इंजिनियरों में से एक थे, जिन्होंने आधुनिक भारत की रचना की और भारत को नया रूप दिया. उनकी दृष्टि और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में समर्पण भारत के लिए कुछ असाधारण योगदान के लिए सदा अविस्मरणीय रहेंगे।

 

उनके जन्म दिवस  कार्यक्रम में इंजी जीआर रावटे, इंजी एच आर मसकोले,, इंजी डी एल टेकाम, इंजी अशोक देवांगन, इंजी अमित गुलहरे, इंजी के एस भंडारी, इंजी एस के चंद्रा, एवं बड़ी संख्या में अन्य अभियंता उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *