इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट के कच्चे माल की समय पर डिलीवरी ना होना सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक हो सकता है..एनएमडीसी प्रबंधन
बस्तर परिवहन संघ एवं जय झाड़ेश्वर परिवहन समिति ने किया एनएमडीसी प्लांट का गेट बंद एनएमडीसी प्रबंधन ने रखा अपना पक्ष
जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के नगरनार स्टील प्लांट के गेट नंबर-1और 2 का शुक्रवार को सुबह से जय झाडेश्वर समिति और बस्तर परिवहन संघ के सदस्यों ने घेराव कर गेट बंद रखा है। इसके कारण कोई भी वाहन माल लेकर स्टील प्लांट में प्रवेश नहीं कर पा रहा और न ही बाहर जा पा रहा है। वहीं दूसरी ओर जिस प्रबंधन ने समिति और परिवहन संघ की कभी एक नहीं सुनी, वह प्रदर्शन कर रहे लोगों को डराने धमकाने पर उतर आया है। दरअसल प्रदर्शन कारियों ने एनएमडीसी प्रबंधन से अपनी मांग रखते हुए, 20 सितंबर को सुबह से बस्तर परिवहन संघ और जय झाडेश्वर समिति के सदस्य संयंत्र में माल परिवहन का काम बस्तर के ही परिवहन व्यवसायियों को देने और प्लांट में स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी देने की मांग को लेकर डटे हुए हैं। ये लोग प्लांट के गेट नंबर 1और 2 को जाम किए बैठे हैं। इससे पहले भी जय झाड़ेश्वर समिति और परिवहन संघ के पदाधिकारी सदस्य कई बार प्लांट से कुछ दूर पंडाल लगाकर कई कई दिनों तक प्रदर्शन कर चुके हैं। तब एक भी बार प्रबंधन की ओर से कोई पूछने तक नहीं पहुंचा। वहीं आज जब इन लोगों ने कड़े तेवर दिखाते हुए प्लांट का माल परिवहन ठप कर दिया है,
प्रबंधन सामने आया है, और एनएमडीसी के पीआरओ ने कहा है कि वाहनों पर लगाया गया यह प्रतिबंध न केवल गलत है, बल्कि अवैध भी है। इससे सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव पड़ता है, क्योंकि एकीकृत स्टील प्लांट एक अत्यधिक खतरनाक कारखाना होता है।गेट नंबर 1 यानि मटेरियल गेट वह गेट है, जिसके माध्यम से आवश्यक कच्चा माल स्टील प्लांट में आता है और गेट 2 तैयार माल बाहर भेजा जाता है। इस गेट को बंद करने से कई नकारात्मक परिणाम हो सकते हैं।
एकीकृत स्टील प्लांट में महत्वपूर्ण कच्चे माल की समय पर डिलीवरी न होना भी सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक हो सकता है। आज रात या उसके बाद कोई अप्रिय घटना होने पर इसका दोष सीधे जय झाड़ेश्वर समिति और बस्तर परिवहन संघ पर आएगा।