Chhattisgarh

बस्तर परिवहन संघ एवं जय झाड़ेश्वर परिवहन समिति की परिवहन भाड़े को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल, गेट बंद एनएमडीसी परिसर के अंदर खड़ी गाड़ियों को किया गया बाहर..

 

जगदलपुर inn24 (रविन्द्र दास).नगरनार इस्पात संयंत्र में परिवहन भाड़े को लेकर आए दिन अक्सर विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है, ,बस्तर परिवहन संघ एवं जय झाड़ेश्वर समिति के संयुक्त तत्वावधान में आज से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसके तहत एनएमडीसी परिसर के अंदर खड़ी ट्राला एवं ट्रकों को बाहर किया जा रहा है एवं गेट बंद की स्थिति निर्मित की गई है, अपनी समस्याओं को लेकर जय झाड़ेश्वर समिति के सदस्यों ने बस्तर सांसद महेश कश्यप को लिखा है पत्र.और निम्न बिंदुओं पर उनका ध्यानाकर्षण किया है.

जय झाडेश्वर सहकारी समिति 2012 में पंजीकृत एक स्थानीय भू प्रभावित ग्राम पंचायतों तथा क्षेत्रीय लोगों के द्वारा निर्मित संस्था है, जिसका एकमात्र उद्देश्य स्थानीय एवं पुरे बस्तर जिले के लोगों को उनका अधिकार दिलाना है, तथा समय समय पर समिति के द्वारा क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों को लेकर हमेशा जमीनी स्तर की लड़ाई लड़ी आती रही है, पिछले कुछ माह से एन एम् डी सी संयत्र नगरनार में उत्पादित माल परिवहन का कार्य आरम्भ हो चूका है परन्तु कुछ लोगो के द्वारा व्यक्तिगत हित साधते हुए प्रतिस्पर्धा के चलते बस्तर जिले के जितने गाड़ी मालिक हैं, उनके साथ लगातार माल परिवहन के भाड़े में कमी किया जा रहा है जिससे यहाँ की परिस्थिति बहुत विकट हो चुकी है और गाड़ी मालिकों को क़िस्त भरने में भी समस्या खड़ी हो रही है जिससे सिर्फ और सिर्फ यहाँ पर माल खरीदने वाली पार्टी को ही मुनाफा हो रहा है, और स्थानीय गाड़ी मालिकों को नुक्सान के सिवाय कुछ भी प्राप्त नहीं हो पा रहा है 1

इन्ही सब विषयों को ध्यान में रखते हुए समिति की बैठक में क्षेत्र हित और माड़ी मालिकों को हो रहे नुकसान से निजाद दिलाने निम्न बिंदुओं पर प्रस्ताव सर्व सहमति से पारित किया गया है-

1-समिति क्षेत्र हित के मुद्दे में सदैव संघर्ष करेगी !

2-समिति के द्वास उत्पादित माल का परिवहन हेतु भाड़ा सभी पहलु को ध्यान में रखते हुए नमस्नार से हैदराबाद हेतु 2700/- तथा लगस्नार से रायपुर हेतु 1500/- तय किया गया है तथा अन्य जगह पर परिवहन हेतु इसी तर्ज पर भाड़ा निकला जायेगा

3- संयत्र परिसर में परिवहन कर्ताओं की अधिकता के चलते भाड़े में लगातार कमी आ रही है अतः समिति माल परिवहन हेतु सभी वस्तर की गाड़ियों का संयत्र परिसर में प्रतिनिधित्व करेगी और यह सुनिश्चित करेगी की गाड़ी मालिकों को उनका सही भाड़ा प्रात हो !

4- संयत्र में उत्पादित माल के परिवहन हेतु गाड़ियों की एंट्री सिर्फ जय झाडेश्वर समिति के पत्र पर ही होगी जिससे यहाँ की पूरी व्यवस्था जो चस्मसराई हुई है उसपर लगाम लगेगा

5-संयत्र परिसर में सभी मति विधि जैसे गाड़ियों की गेट पास बनाकर एंट्री करवाना, संयत्र परिसर में गाड़ियों को व्यवस्थित करना गाड़ियों लोडिंग करवाना क्था भाड़ियों को बाहर करना ऐसे कार्य समिति के द्वास संचालित किये जायेंगे जिससे स्थानीय बेरोज़गारों को भी इस कार्य के माध्यम से रोजगार प्राप्त होगा

6-बस्तर जिले में जितनी भी ट्राला कय किया गया है उनकी मिनती करवाई जाएगी तथा उनका तथा गाड़ी मालिक का पूरा ब्यौरा समिति के पास रखा जायेगा तथा सभी गाड़ियों को एक पैनल में लेकर कम-बद्धः तरीके से समान रूप से कार्य दिया जावेगा

समिति ये भी ध्यान रखेगी की कार्य के अनुरूप ही गाड़ियों का क्रय क्षेत्र में हो जिससे प्रतिकुल परिस्तिथि उत्पन्न न हो तथा नए ड़ियों के क्रय हेतु समिति की सहमति लेनी आवश्यक होगी

8- समिति यह भी सुनिश्चित करेगी की गाड़ियों को परिवहन हेतु क्रमांकन संयंत्र परिसर के समीप स्तिथ समिति के कार्यालय में हो जिससे गाडी मालिकों को कठिनाई न हो

9- समिति के द्वारा जनप्रतिनिधियों के मार्गदर्शन और सभी के सहयोग से संयत्र परिसर के बाहर स्तिथ पार्किंग स्थल को समिति के सञ्चालन में लाने का प्रयास किया जायेगा

10–परिवहन कर्ताओं जिनके द्वारा अभी परिवहन का कार्य किया जा रहा है उनका अस्तित्व भी समाप्त नहीं किया जायेगा वो भी गाड़ी मालिकों के हितों का ध्यान रखते हुए और समिति के दिशा निर्देश पर चलते हुए कार्य कर सकते हैं

इन सभी कार्यों में बस्तर परिवहन संघ चूँकि पुरानी संस्था है और बस्तर में उपस्तिथ रेक के एवं अन्य परिवहन कार्यों में वर्षों से अपना योगदान दे रही है एक सहयोगी के रूप में साथ रहेगी और समिति को अपना मार्गदर्शन प्रदान करेगी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *