ChhattisgarhCrime

नक्सलियों का कायराना करतूत : IED ब्लास्ट होने से जवान घायल, हफ्तेभर में यह दूसरी घटना

बीजापुर : नक्सलियों का कायराना करतूत फिर एक बार देखने को मिला है. जवानों को निशाना बनाने नक्सलियों ने आईईडी लगाया था, जो ब्लास्ट होने से एक जवान घायल हो गया. यह मामला नेलसनार थाना क्षेत्र का है. इस घटना की पुष्टि एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने की है. आपको बता दें कि बीजापुर जिले में हफ्तेभर आईईडी की चपेट में आने की यह दूसरी घटना है.

पुलिस के मुताबिक, आज सुबह थाना नेलसनार से पुलिस बल एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी, जो बांगापाल से 3 किमी दूर डॉमिनेशन के दौरान एक आईईडी मार्ग में सुरक्षा बल ने डिटेक्ट किया. आईईडी निष्क्रिय करने के दौरान एक जवान चपेट में आ गया. घायल जवान का नाम सीताराम कुड़ियम है. घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दंतेवाड़ा जिला अस्पताल रवाना किया गया.

17 अप्रैल को भी आईईडी की चपेट में आने से एक जवान घायल हुआ था. बड़े तुंगाली में माआवादियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी बीजापुर की टीम रवाना हुई थी. इस दौरान पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. फायरिंग रुकने पर सर्चिंग के दौरान माओवादियों द्वारा प्लांट किया गया आईईडी बरामद किया गया. बरामद आईईडी निष्क्रिय करने के दौरान आईईडी ब्लास्ट होने से डीआरजी का जवान शंकर पारेट घायल हुआ था. उनका इलाज जिला अस्पताल बीजापुर में किया गया.

PRITI SINGH

Editor and Author with 5 Years Experience in INN24 News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button