दुर्घटना में कोल कर्मियो को एक करोड़ तो ठेका कर्मियो को 40 लाख तक मिलेगा बीमा कवर
दुर्घटना में कोल कर्मियो को एक करोड़ तो ठेका कर्मियो को 40 लाख तक मिलेगा बीमा कवर
कोयला खदानों में काम करने वाले नियमित और ठेका कर्मियों को जल्द ही दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा। नियमित कर्मियों का 1 करोड़ तो ठेका कर्मियों का 40 लाख तक का बीमा कराया जाएगा। इससे एसईसीएल के लगभग 38 हजार से अधिक नियमित व लगभग 15 हजार ठेका कामगारों को लाभ मिलेगा।
कोल इंडिया में काम करनेवाले श्रमिकों व ठेकाकर्मियों के लिए अच्छी खबर है। स्थायी कोयला श्रमिकों को एक करोड़ और आउटसोर्सिंग कंपनियों में कार्यरत ठेका मजदूरों को जीरो प्रीमियम में 40 लाख रुपये तक का बीमा कंपनी कराएगी। इसका लाभ कोल इंडिया के 2.25 लाख स्थायी व एक लाख पांच हजार ठेका श्रमिकों को मिलेगा। बताया जा रहा है कि कोल इंडिया प्रबंधन व एसीबीआई के निर्देशक मंडल की बैठक में इस पर सहमति बन चुकी है। इस सप्ताह ड्राफ्ट फाइनल होने की उम्मीद है। सूत्र बताते हैं कि 17 सितंबर के पहले एमओयू हो सकता है। कहा तो यह भी जा रहा है कि कोयला मंत्रालय 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा के दिन इसकी घोषणा कर सकता है। इस योजना की विशेषता है कि किसी तरह की दुर्घटना होने पर आश्रित को भुगतान मिलेगा। पहले केवल खान दुर्घटना पर चर्चा हो रही थी। बाद में प्रबंधन ने तर्क के साथ इनकी आवश्यकता बताई तब सहमति बनी। कर्मियों को बीमा कवर मिलने से बड़ी राहत पहुंचेगी।
पहले सिर्फ स्थायी कोयलाकर्मी थे शामिल..
पहले केवल कोल इंडिया के श्रमिकों को ही बीमा के दायरे में रखा गया था, लेकिन अब ठेकाकर्मियों को भी इससे जोड़ दिया गया है। इस मुद्दे पर 28 अगस्त को कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद की अध्यक्षता में कोयला कंपनियों के सीएमडी के साथ बैठक हुई थी। इसमें बताया गया कि उन ठेका श्रमिकों को भी इसका लाभ मिलेगा, जिनका बैंक से वेतन भुगतान होता है। बताया जाता है कि कोल इंडिया के अधीन कार्यरत कंपनियों से ठेका श्रमिकों का आंकड़ा जुटाया जा रहा है। ब्योरा में बैंक खाता, पीएफ नंबर भी मांगा जा रहा है।
50 हजार से अधिक कर्मियों को मिलेगा लाभ..
1 अगस्त तक की स्थिति में एसpईसीएल में विभागीय कर्मियों की संख्या 38 हजार 741 जबकि ठेका कर्मियों की अनुमानित संख्या 14 हजार 912 है। इस तरह बीमा कवर का लाभ एसईसीएल के 50 हजार से अधिक नियमित व ठेका कर्मियों को मिलेगा।