दिसंबर में निकाय व जनवरी में होंगे पंचायत चुनाव…
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव दिसंबर व त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव जनवरी माह में करने की तैयारी चालू हो गई है। इसके लिए मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत आम व उप निर्वाचन के लिए निर्वाचक नामावली तैयार करने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। मतदाता सूची बनाने का कार्य दो चरणों में पूरा होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 16 अक्टूबर तक किया जाएगा और इसके साथ ही दावा/आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। दावा-आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की गई है। । दावा- आपत्तियों का निराकरण करने के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 नवंबर 2024 को किया जावेगा।
नगरीय निकाय चुनाव:
मतदाता सूबों प्रारंभिक प्रकाशन 16 अक्टूबर दाया/आपति की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर इच्ण/आपत्तियों का निराकरण 29 अक्टूबर तक मतदाता सूची अंतिम प्रकाशन 22 नवंबर
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : मतदाता सूची प्रारंभिक प्रकाशन 24 अक्टूबर, दावा आपति की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर दावा आपत्तियों का निराकरण 4 नवंबर तक मतदाता सूची अंतिम प्रकाशन 29 नवंबर