Chhattisgarh

दंतेवाड़ा के बाद अब नक्सलियों ने यहां मचाया उत्पात, इस सड़क को किया क्षतिग्रस्त, IED लगाने की आशंका

छत्तीसगढ़ में नक्सली वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है। बस्तर के अलग-अलग इलाकों में नक्सली वारदात को अंजाम दे रहे हैं। दंतेवाड़ा में आईईडी हमले के बाद अब नारायणपुर में उत्पात मचाया है। नक्सलियों ने ओरछा मार्ग को क्षतिग्रस्त कर दिया है। झोरी गांव के पास नक्सलियों ने ये नापाक हरकत की है।

मुख्य मार्ग पर अलग-अलग जगह सड़कों को खोद दिया है। वहां बड़े-बड़े पत्थर रख दिए हैं और सड़क किनारे लगे पेड़ काटकर डाल दिए हैं। इलाके में बड़ी संख्या में बैनर और पोस्टर भी लगाए गए हैं।

नक्सली अक्सर इस तरह की घटना को अंजाम देकर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने का प्रयास करते हैं। ऐसे में आशंका है कि सड़क पर आईईडी विस्फोटक लगा हो सकता है। दंतेवाड़ा में हुई घटना के बाद इसको लेकर आशंका ज्यादा बढ़ गई है। नक्सलियों ने करीब एक सप्ताह पहले भी इस रोड को बंद किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *