Chhattisgarh

ट्रांसफर/ SECL कुसमुंडा में ४ सुरक्षाकर्मियों का हुआ तबादला, पहले से ही कम थे फिर क्यों हुआ ऐसा…?

कोरबा – जिले के SECL कुसमुंडा परियोजना में पदस्थ ४ विभागीय सुरक्षा कर्मियों का हुआ

स्थानांतरण..पहले देंखे लिस्ट

यह लिस्ट आज ही २३ मार्च २०२३ को देर शाम जारी हुई है जिसके अनुसार एस ई सी एल कुसमुंडा परियोजना में पदस्थ ४ एस ई सी एल विभागीय सुरक्षाकर्मियों का उनके पदनाम के सामने अंकित क्षेत्रों में स्थानांतरित किया गया है। जिसमें रमेश कुमार सारथी, अमरेश कुमार सिंह, बालेंद्र सिंह, कन्हैया राम शामिल हैं। यह लिस्ट ऐसे समय आया है जब कुसमुंडा प्रबंधन में पहले से ही मुट्ठी भर विभागीय सुरक्षाकर्मी थे जबकि बीते कुछ वर्षों से कुसमुंडा परियोजना के तत्कालीन अधिकारियों द्वारा और अधिक विभागीय  सुरक्षाकर्मियों की मांग SECL मुख्यालय से की जाती रही है। यहां पर सवाल उठने लाजमी है कि किन परिस्थितियों में इन विभागीय सुरक्षा कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है..? वर्तमान समय में खदानों की सुरक्षा के लिए त्रिपुरा स्टेट राइफल की तैनाती की गई है जिनका दायरा कुसमुंडा खदान बैरियर एवम खदान के अंदर ही है। कुसमुंडा खदान के बाहर कार्यालय स्तर पर होने वाली हर गतिविधियों पर विभागीय सुरक्षाकर्मियों को कार्य करना होता है,  जैसे कि सईसीएल के जमीनों एवं क्वार्टरों में  होने वाले अवैध कब्जों को नोटिस देने अथवा हटाने का कार्य हो, थाना पुलिस में शिकायत पत्र एवं कानूनी प्रक्रियाओं में सामने खड़ा हो ना हो, विभागीय कार्यालय के सामने सुरक्षा प्रदान करना हो, सामाजिक सरोकार में शामिल होने वाले अधिकारीयों के साथ उनकी सुरक्षा ड्यूटी, खदान अंदर होने वाली चोरियों के समान का लेखा-जोखा, चोरों से प्राप्त सामानों को सुपुर्द कर उनकी जानकारी रखना हो, इत्यादि अनगिनत कार्य विभागीय सुरक्षाकर्मियों के जिम्मे है। ऐसे में ४ सुरक्षाकर्मियों के तबादले के बाद अब लगभग 2 से 3 की संख्या में ही सुरक्षाकर्मी कुसमुंडा क्षेत्र में बचे हुए हैं। आखिर ऐसी क्या वजह है जो इन सुरक्षाकर्मियों का तबादला किया गया है…? यह तो आने वाले समय में ही स्पष्ट होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button