AAj Tak Ki khabarChhattisgarhCM BHUPESHTaza Khabar

झीरम हमले की 10वीं बरसी : सीएम भूपेश ने ट्वीट कर शहीदों को किया नमन, जगदलपुर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में होंगे शामिल

आज झीरम हमले की 10वीं बरसी है. इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शहीद जवानों श्रद्धांजलि देने जगदलपुर जाएंगे. सुबह 11.30 बजे वे जगदलपुर के लिए रवाना होंगे. 1 बजे लाल बाग मैदान में झीरम श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे. सीएम 25 मई 2013 में हुई झीरम घाटी घटना में शहीद जवानों और नेताओं को श्रद्धांजलि देंगे. झीरम की बरसी को लेकर सीएम ने ट्विटर कर शहीदों के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की.

इसके अलावा सीएम शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय में शहीद गुण्डाधुर की प्रतिमा का अनावरण और परिजनों से मुलाकात भी करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री बघेल संभाग स्तरीय रीपा कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे. 2 बजे कलेक्ट्रेट में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में होंगे शामिल होंगे और प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे. वहीं 3 बजे जगदलपुर के सर्किट हाउस पहुंचेंगे. फिर शाम 5 बजे वे रायपुर लौट जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *