Chhattisgarh
गोंडवाना समाज का वार्षिक उत्वह आमा जोगानी त्यौहारग्राम कड़ेनार (मुंडा टिकरापारा ) में बड़े धूम धाम से मनाया गया
कानसाय नेताम ओरछा
- गोंडवाना समाज वार्षिक उत्वह आमा जोगानी त्यौहार पर, इस क्षेत्र के देवी, देवताए, कुंवर पेन ग्राम मदौड़, एडोकोला पेन ग्राम गड़दा पाल,दुडकोला पेन ग्राम नेण्डवाल,कई प्रकार के देवी देवतायें उपस्थित रहे । साथ -साथ में गोंडवाना समाज के 40 परगन का गंगाराम कोर्राम समाज का प्रधिनीदी धनंसिंग कश्यप एवं ग्रामीण एकत्रित होकर धूम – धाम से मनाए गये आदिवासियों का जन जीवन प्रकृतिक पर्यावरण अपने समाज रिती रिवाज के साथ पूर्वजों के देवी देवताओ के साथ जल जंगल जमीन को बचाने के लिए इस क्षेत्र के सभी ग्राम वासीओ के अनुसार बचाना चाहते हैं । अन्यथा किसी बाहरी व्यक्ति ग्राम सभा के बिना खदान खोलना एवं पर्यावरण को नुकसान पहुंचाना पशु पक्षी जीव जंतु को पूर्व से बचाते आ रहे हैं। केंद्र एवं राज्य सरकार की नजर इस क्षेत्रा में ग्राम मदोड़ा पहाड़ी, ग्राम किलम पहाड़ी, ग्राम मलमट्टा पहाड़ी पर है । सूचना मिला है कि कुछ पहाड़ियों को खदान खोलने का प्रयास चल रहा है। इस पहाड़ी क्षेत्र के लोग खदान के विरोध करते हैं ,खदान खोलने से पर्यावरण जीव जंतु जल जमीन जंगल प्रदूषण से नष्ट हो जाएगा । यहां के आदिवासि वन उपाज एवं जड़ी बूटियों दवाइयों से वंचित हो जाएगे । इस क्षेत्र में देवी देवताओं की पहाड़ है इस पहाड़ी के ऊपर भी केंद्र सरकार नजर है । लेकिन जनता का कहना है बिना ग्रामसभा के बहुराष्ट्रीय कंपनियों को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार अपने फायदे के लिए पूंजीपतियों को बेच रही है। सभी ग्राम वासि जल जंगल जमीन को बचाने के लिए एक साथ लड़ने के लिए तैयार हैं।