Trending News

गाड़ी पर बैठकर जंगल में फोटो ले रहा था शख्स, तभी शेर आया और ऐसा किया कि आप हैरान हो जाएंगे

जंगल में कई ऐसी बातें होती हैं, जिनके बारे में हम बहुत ही कम जानते हैं. हालांकि, हम इंसानों को लगता है कि हम पूरी दुनिया को अच्छे से जानते हैं. जंगल का नियम और कानून बिल्कुल अलग होता है. जंगल में शिकार करने वाला खुद शिकार हो जाता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स जंगल का आनंद ले रहा है. गाड़ी के आगे बैठकर वो फोटो खींच रहा है, तभी जंगल का राजा शेर आ जाता है. सोशल मीडिया पर यह पुराना वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से हैरान हैं.

https://twitter.com/buitengebieden/status/1589010190741164033?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1589010190741164033%7Ctwgr%5E5db707145c7df920d5420a6a7daddef7997363c4%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fzara-hatke%2Fthe-person-was-taking-photos-in-the-forest-while-sitting-on-the-car-then-the-lion-came-and-did-such-a-thing-that-you-will-be-surprised-3861875

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे जंगल का राजा शख्स के पास से आता है. हालांकि, वीडियो में स्पष्ट नहीं होता है कि इसके साथ क्या हुआ है, मगर यह दृश्य काफी डरावना है. सोचिए, जंगल में कोई शख्स मिल घुम रहा हो तभी जंगल का राजा से उसकी मुलाकात हो जाए.

वायरल हो रहे इस वीडियो को @buitengebieden नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो को 12 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही डरावना वीडियो है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- मौत को दावत दे रहा है शख्स.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *