Chhattisgarh
गांव में 35 हाथियों के दल ने मचाया उत्पात, वन विभाग ने ग्रामीणों को किया अलर्ट
छत्तीसगढ़ में हाथियों का तांड़व कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बलरामपुर जिले में 35 हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया है। वहीं खड़ी फसलों को रौंद कर पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। साथ ही एक ग्रामीण के घर को भी पूरी तरह से तोड़ा। हाथियों के इस उत्पात से वन विभाग ने ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया है। यह वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र के बसरिया पारा का मामला है।
ग्रामीणों के मुताबिक उत्पाती हाथियों ने धान, सरसों और गन्ना की फसलों के साथ लोगों के घरों को भी नुकसान पहुंचाया है। वहीं सूचना पर पहुंची फारेस्ट विभाग की टीम ने उत्पाती हाथियों को गांव से खदेड़ा है। गांव में हाथियों के धमक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।