कोरबा – विगत सात महीने से लापता बुजुर्ग महिला को डायल 112 की टीम ने बड़ी ही सुझबुझ के साथ अपने परिजनों से मिलाया, जिसके बाद परिजनों के मायूस चेहरे खिल गए।
मिली जानकारी के अनुसार डायल 112 को बालकों क्षेत्र के एक जागरूक जन द्वारा एक बुजुर्ग महिला को सुबह से ही एक ही स्थान पर अकेले और परेशान बैठे होने की सूचना दी गई। जिस पर डायल 112 सूचनाकर्ता के बताए गए स्थान परसाभाठा शिव मंदिर के पास पहुंचती है, उनके पहुंचने तक बुजुर्ग महिला कही जा चुकी थी,जिसे बड़ी मशक्कत के बाद ढूंढने पर नेहरू नगर मुक्तिधाम के पास मिली। महिला से बड़ी ही शालीनता के साथ बहुत पूछताछ करने पर अपना नाम और पता बता पाई। जिसमें पता चला की बुजुर्ग महिला का नाम इतवारीन बाई यादव पति का नाम ननकी राम यादव उम्र लगभग 65 वर्ष करतला क्षेत्र केरवा बस्ती का होना बताया। जिससे डायल 112 द्वारा उस क्षेत्र के सरपंच को संपर्क किया गया और उक्त बुजुर्ग महिला के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। सरपंच ने बताया गया कि इस नाम की बुजुर्ग महिला 7 महीना से घर से अपने बेटी के घर जा रही हूं कहकर निकली है जो आज तक नहीं पहुंच पाई है। बुजुर्ग महिला पिछले 7 माह से कोरबा जिला में भटक रही है ऐसा सरपंच के द्वारा जानकारी प्राप्त हुआ। बुजुर्ग महिला की बेटी जो शादी होकर कोरबा आई थी इसका नंबर मिला जिससे उस बुजुर्ग महिला को सुरक्षित उसके परिवार वालों तक पहुंचाया गया। जिससे उसकी बेटी अपने मां को 7 महीने बाद पाकर बहुत ही प्रसन्न हुई और अपने मां को अपने घर ले गई और डायल 112 का बहुत-बहुत धन्यवाद किया। निश्चित रूप से डायल 112 में तैनात आरक्षक मनोज मिश्रा और चालक सतेंद्र सिंह गेंदले की सुझबुझ से बीते 7 महीने से लापता बुजुर्ग महिला अपने परिवार से मिल पाई वहीं क्षेत्र के जागरूक की भी यहां तारीफ होनी चहिए जिनकी जागरूकता की वजह से यह संभव हुआ। ज्ञात हो डायल 112 द्वारा सतत रूप से क्षेत्र में हर तरह की विकट परिस्थिति में फंसे लोगों की त्वरित मदद की जाती है,जिससे उनके चेहरों में मुस्कान लौट सके।