कोरबा: होली में मुखौटा बैन, बाइक पर तीन सवारी तो होगी कार्रवाई..
कोरबा: मुखौटे की आड़ में होली मनाने के दौरान अराजक तत्वों के द्वारा किसी भी तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा सकता है. इस तरह की आशंका होली से पहले बनी हुई है. इसलिए पुलिस ने ऐसी गतिविधियों को लेकर सतर्कता बरतने की बात कही है. विक्रेताओं को इस संबंध में आवश्यक नसीहत भी दी गई है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र की पुलिस ने होली को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए तैयारी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया.
अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करने के साथ यहां-वहां नजर रखेगी. इस दौरान बाइक पर तीन सवारी करने वाले कार्रवाई के दायरे में आएंगे. कई तरह की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने मुख़ौटो का उपयोग करने वालों पर भी नजर रखने की बात कही है. इसके अलावा स्थानीय स्तर पर ऐसे सामानों की बिक्री करने वालों को आवश्यक निर्देश दिए गए है.
मुखौटा लगाने पर पुलिस एक्शन के मूड में
कई मौकों पर देखा गया है कि मुखौटे की आड़ लेकर अराजक तत्व अपनी गलत मंशा को पूरा करने की कोशिश करते है. होली के दौरान ऐसी हरकतों की आशंका बनी रहती है. इसलिए पुलिस किसी प्रकार से ढिलाई करने के मूड में नहीं है.