AAj Tak Ki khabarChhattisgarhKorba
कोरबा – बीते 24 घंटे से लापता युवक का अब तक नहीं चला पता,सोशल मीडिया में तस्वीर व जानकारी वायरल कर की जा रही है खोजबीन…..
कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर सामुदायिक भवन के पास क्वाटर क्रमांक M/850 में रहने वाले मेवाराम चौधरी का 26 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार चौधरी बीते गुरुवार की रात लगभग 9:00 बजे से घर से कहीं जाने निकला है और आज 24 घंटे बाद भी वह वापस नहीं आया है, परिजनों ने कुसमुंडा थाने में युवक के लापता होने की जानकारी दी है। इसके अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से युवक की तस्वीर और जानकारी साझा कर खोजबीन की जा रही है। परिजनों ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उसका इलाज भी चल रहा है, कल अचानक किसी बात से नाराज होकर वह घर से निकल गया और अभी तक वह नहीं लौटा है। किसी भी व्यक्ति को इनकी सूचना मिलती है या कोई जानकारी मिलती है तो कुसमुंडा थाना अथवा नीचे दिए नंबरों पर कॉल कर सूचित करने अपील की गई है।(9827664750)