Chhattisgarh

फरार स्थाई गिरफ्तारी वारंटियों पर बस्तर पुलिस की कार्रवाई..

 

रविंद्र दास

बकावंड.जिले में स्थायी गिरफ्तारी वारंटियों के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निदास एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुरी श्रीधाम के कुशल मार्गदर्शन में माननीय न्यायालय द्वारा जारी विभिन्न प्रकरणों में लम्बे समय से फरार स्थाई गिरफ्तारी वारंटियों की अधिकाधिक गिरफ्तारी कर तामील हेतु दिशा निर्देश दिया गया था जिसक परिपालन में थाना प्रभारी बकावंड निरीक्षक चन्द्रशेखर श्रीवास के नेतृत्व में टीम गठित कर पाने के विभिन्न प्रकरणों में फरार थाई गिरफ्तारी वारंटियों की लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी तारतम्य में थाना काड के अपराध के 78 / 2020 धारा 279, 337, 338, भादवि 3/181 5/180 145/196 मोविएफ्ट के फरार गिरफ्तार वारंटी हस्ताराम नाग पिता रूप समुन्द नाम उम्र 36वर्ष जाति चण्डार साकिन बकावं जिला पस्तर (७००) अपराध के 78 / 2020 धारा 279, 337, 338, भादवि 3/181 5/180 145 196 मो. वि. एक्ट के फरर गिरफ्तारी वारंटी नरसिंह नाग पिता लेखन नाग उम्र 23 वर्ष जाति चार साकिन कापड जिला बस्तर (छ०ग०) अपराध क 188/2021 धारा 304 (ए) नादपि के फरार गिरफ्तारी वारंटी अखिलेश बिसाई उर्फ अखिल पिता शोभाराम बिसाई उम्र 19 वर्ष जाति सुण्डी साकिन राजनगर जिला बस्तर (०ग०) अपराध के 188/2021 धारा 304 (ए) भादवि के फरार गिरफ्तारी वारंटी श्रीमती मधु बिसाई पति शोभाराम बिसाई साकिन राजनगर जिला बस्तर (छ०ग०) को गठित टीम द्वारा पता तलाश दौरान आज दिनांक 03.03.2023 को गिरफ्तार कर विधिवत माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
इस कार्यवाही में थाना बकावंड से सउनि हेमराज राहु प्रआर- 1301 टेकराम देशमुख आर 651 अमृत कुजूर आर- 258 रामकुमार धुप की प्रमुख भूमिका रही

Ravindra Das Bureau Bastar

ब्यूरो चीफ बस्तर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button