Chhattisgarh
कोरबा – फुटबाल सीनियर मेन्स ट्रायल का हो रहा आयोजन, प्रतिभागी सचिव पवन गुप्ता से करेंगे संपर्क
राजू सैनी
कोरबा – साई कल्ब घुड़देवा के तत्वधान में फुटबाल सिनियर मेन्स ट्रायल का आयोजन किया किया जा रहा है। यह आयोजन दिनांक 21 सितम्बर 2024 को घुड़देवा के स्कूल ग्राउंड में होगा। हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी जिला फुटबाल एसोसियेशन के सचिव पवन गुप्ता से सपर्क करेंगे। सम्पर्क मो. न. – 98274 64473