Chhattisgarh

कोरबा – देर रात रास्ता भटक कर बुजुर्ग महिला पहुंची फेक्ट्री, घर नही जाने की जिद पर जमाया डेरा, डायल 112 पहुंची मौके पर

सतपाल सिंह

कोरबा – देर रात रास्ता भटक कर बुजुर्ग महिला पहुंची फेक्ट्री, घर नही जाने की जिद पर जमाया डेरा, डायल 112 पहुंची मौके पर..

कोरबा – जिले के उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरबसपुर स्थित एक ईंट बनाने वाली फेक्ट्री के मालिक ने बीते शुक्रवार की देर रात लगभग 1 बजे डायल 112 में कॉल कर बताया की एक बुजुर्ग महिला उनके फेक्ट्री में घुस आई है 1 घंटे से स्टाफ द्वारा बाहर जाने को कहा जा रहा है पर वह बाहर नही जा रही है, अनहोनी की चिंता है,ऐसे में मदद करें। सूचना पर तत्काल डायल 112 के जवान तेज प्रकाश और चालक अनिल कुमार राजपूत मौके पर पहुंचे जहां देखा की एक बुजुर्ग महिला उम्र लगभग 70 से 80 वर्ष के आसपास होगी, जिससे पूछताछ करने पर पता चला की वह झाड़ू बनाने का काम करती है,अपने खेत की और गई थी, रास्ता भटक गई, बारिश होने के कारण थक गई इसीलिए यहां पर आकर बैठी थी। वहीं अब चलने में भी असमर्थता जता रही थी। जवान के पूछने पर अपना नाम बुधवारी बाई यादव कोरबा धनावार पारा में रामायण यादव के घर में रहना बताई। जवानों ने सुझबुझ के साथ बताए हुए पते पर बुजुर्ग महिला को डायल 112 वाहन में बिठाकर सकुशल छोड़ा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *