Chhattisgarh

कोरबा – कभी भी गिर सकती है आंगन बाड़ी की छत , सरपंच और जनपद नही दे रहे ध्यान

ओमकार यादव की खबर...

कोरबा – कभी भी गिर सकती है आंगन बाड़ी की छत , सरपंच और जनपद नही दे रहे ध्यान..

कोरबा – जिले के कटघोरा ब्लॉक अंतर्गत भूविस्थापित ग्राम पाली पंचायत अंतर्गत सोनपूरी में आंगनबाड़ी बेहद जर्जर अवस्था में है,कई स्थानों छत में दरारें पड़ चुकी है वहीं कई स्थानों पर छत की लटक कर झूल रही है, ऐसे में यहां कभी भी बड़ी अनहोनी की आशंका है। ग्रामवासियों द्वारा कई बार ग्राम के सरपंच और जनपद को इस समस्या से अवगत करा दिया गया है,बावजूद इसके इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया जा है। इधर आंगनबाड़ी भवन का मरम्मत करने बजाय दिखावे मात्र के लिए रंगाई पुताई का काम बस कर दिया गया जबकि दीवार के दरार और छत की टूटी हुई लटकन जस के तस है। कुसमुंडा खदान के नजदीक होने की वजह से बालस्टिंग से कभी भी यह भवन ढह सकती है। अगर कोई अनहोनी हो गई तो कौन जिम्मेदार होगा…? छोटे छोटे बच्चे इस जर्जर भवन में जाने मजबूर है और जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी दे दूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *