Chhattisgarh

कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल पहुंचे बांकी मोंगरा, प्रेस क्लब पत्रकारों से हुई भेंट मुलाकात, जाने क्या रहा खास।

राजू सैनी की खबर…..

कोरबा जिले के बांकी मोंगरा छेत्र में प्रेस क्लब बाकी मोगरा में कटघोरा विधायक प्रेम पटेल विजय होने के बाद पहली बार प्रेस क्लब में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि मै लगातार कटघोरा विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर नगर वासियों को आभार व्यक्त करते नजर आ रहा हूं जो विधायक प्रेम पटेल के अच्छे आचरण व लोकप्रियता को दर्शाता है,,,। इसी के साथ कल दिनांक 06/01/24 को कटघोरा विधायक प्रेम पटेल कोरबा, बांकी मोगरा, दीपका दौरा के दौरान प्रेस क्लब बांकी मोगरा पहुंचे जहां सभी पत्रकार बंधुओ से भेंट मुलाकात किया साथ ही साथ अपने संबोधन में कहा की मेरे इस कार्यकाल में कटघोरा विधानसभा क्षेत्रो के विकास के लिए जितना हो सकेगा मैं पूरे मन और सच्चे भाव से निस्वार्थ सेवा करूंगा और मुझसे सेवा में किसी प्रकार की कमी होती है तो आप पत्रकार गण अपने समाचार के माध्यम से कमी को जरूर बताइए ताकि हम उसको बेहतर कर सके, और आप सब का सहयोग और प्रेम इसी तरह मुझे मिलता रहे,कहते हुए आभार व्यक्त किया।

कटघोरा विधायक प्रेम पटेल ने बताया कि कटघोरा को जिला बनाने का प्रयत्न काफी लंबे समय से किया जा रहा था, पूर्व में कांग्रेस शासन था और पिछले चुनाव के घोसना पत्र में भी कटघोरा को जिला बनवाने की बात थी, कटघोरा के तत्कालीन विधायक पुरषोत्तम कंवर द्वारा कटघोरा को जिला बनाने का प्रस्ताव रखा गया और लगातार प्रयास भी करते रहे पर सफल नहीं हो पाए,,,फिलहाल हमारे घोषणा पत्र में कटघोरा को जिला बनाने का कोई जिक्र नहीं था पर बहुत जल्द कटघोरा को जिला बनवाने का कोशिश कर कटघोरा को जिला बनवाने का बात कही गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *