एसईसीएल कर्मी की मोबाइल – चोरी, खाते से डेढ़ लाख पार…
कोरबा – जिले के एसईसीएल कर्मी ईश्वर साहू का गेवरा बाजार में सब्जी लेते समय मोबाइल चोरी हो गया। अगले दिन मोबाइल के जरिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते हुए लिंक बैंक खाता से 1 लाख 56 हजार रुपए का आहरण कर लिया गया। दीपका थाना क्षेत्र निवासी ईश्वर प्रसाद साहू एसईसीएल की दीपका खदान में डंपर ऑपरेटर हैं। बुधवार की शाम 6 बजे ईश्वर प्रसाद सब्जी खरीदने के लिए गेवरा बाजार पहुंचे थे। जहां खरीदारी के दौरान शर्ट की जेब में रखा मोबाइल चोरी हो गया। ईश्वर प्रसाद ने अपने स्तर पर पतासाजी की लेकिन मोबाइल नहीं मिला। तब उन्होंने दीपका थाना में मोबाइल गुम होने की सूचना दी। अगले दिन उन्होंने अपने मोबाइल नंबर का नया सिम लेकर इंस्टॉल किया तो उन्हें उनके बैंक खाता में मौजूद पूरा रकम 1 लाख 56 हजार रुपए पार होने का पता चला। जो उनके चोरी हुए मोबाइल के जरिए अलग-अलग ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से किया गया। उक्त रकम बोनस व उनका वेतन का था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच कर रही है।