Chhattisgarh

एक्टर अतुल परचुरे का निधन,कैंसर से जूझ रहे थे

एक्टर अतुल परचुरे का निधन,कैंसर से जूझ रहे थे..

मुंबई – मराठी एक्टर अतुल परचुरे का बीते 14 अक्टूबर को निधन हो गया है। वे काफ़ी समय से कैंसर से जूझ रहे थे। वे 57 साल के थे। पिछले साल उनकी बीमारी थोड़ी ठीक होने लगी थी। उन्होंने फिर से शूटिंग शुरू कर दी थी। लेकिन बीते कुछ समय से उनकी हालत फिर बिगड़ने लगी।अतुल परचुरे के परिवार ने अभी तक उनके निधन के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।परचुरे न केवल मराठी सिनेमा और थिएटर में फेमस थे, बल्कि उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया। इनमें शाहरुख खान के साथ ‘बिल्लू’, सलमान खान के साथ ‘पार्टनर’ और अजय देवगन के साथ ‘ऑल द बेस्ट’ शामिल हैं। ‘ऑल द बेस्ट’ का एक फेमस डायलॉग है-‘ढोंडू जस्ट चिल’, इसमें अतुल ‘ढोंडू’ बने थे।

अतुल ने टेलीविजन और फिल्मों दोनों में अपनी पहचान बनाई है. इसमें पॉपुलर कॉमेडी शो, RK Laxman ki duniya, जागो मोहन प्यारे, दी कपिल शर्मा शो के साथा कई मराठी शो शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *