AAj Tak Ki khabarChhattisgarh

आवास से वंचित छ्ग की जनता करेगी विधानसभा घेराव – डॉ राजीव सिंह 15 मार्च को मोर आवास मोर अधिकार को लेकर राजधानी मे होगा बड़ा प्रदर्शन जिले से 5000 से अधिक लोग होंगे शामिल

कोरबा –प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश भर मे लगभग 16 लाख से अधिक परिवार ऐसे हैं जिनको पिछले 4 वर्षों मे आवास हेतु धनराशि का आबंटन होना था, परंतु छ्ग की भूपेश बघेल सरकार द्वारा राज्यांश न दिये जाने के कारण ऐसे सभी परिवार अपने स्वयं के पक्के मकान से वंचित होकर टूटे फूटे, झोपड़ीनुमा घर मे या सर पे छत के बिना कठिन परिस्थितियों मे जीवन यापन करने को मजबूर हैं।

 ऐसे सभी प्रभावितों से भाजपा ने घर घर जाकर संपर्क किया तथा नाउम्मीद हो चुके इन परिवारों के अंदर आशा की एक किरण जगाने का कार्य भाजपा के कार्यकर्ताओं ने किया। जिले से 18000 से अधिक लोगों ने आवास का अधिकार दिलाने आवेदन लिख कर दिया।

गाँव से लेकर ब्लॉक, विधानसभा और जिला स्तर पर मोर आवास मोर अधिकार को लेकर प्रभावी प्रदर्शन हुए। कांग्रेस के विधायकों के निवास का घेराव किया गया।इस लड़ाई को निर्णायक स्वरूप देते हुए, प्रदेश मे सत्ता परिवर्तन की अलख जगाने 15 मार्च को भारतीय जनता पार्टी एक बड़ा आंदोलन करने जा रही है। प्रदेश भर से हजारों की संख्या मे कार्यकर्ता और आवास से वंचित आम जनता राजधानी रायपुर पहुंचकर विधानसभा रोड मे हल्ला बोल कर जंगी प्रदर्शन करेगी और विधानसभा का घेराव कर छत्तीसगढ़ के इतिहास का अब तक सबसे बड़ा प्रदर्शन करेगी।

कोरबा जिला भाजपा के अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने कहा कि अपने आवास के अधिकार से वंचित छ्ग की जनता अब विधानसभा का घेराव कर अन्याय के विरुद्ध अपनी अंतिम लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रमुख नेताओं और पदाधिकारियों के नेतृत्व मे जिले से 5000 से अधिक लोग इस कार्यक्रम मे शामिल होंगे। प्रदेश नेतृत्व के द्वारा जिले की चारो विधानसभा मे इस आंदोलन की तैयारियों के लिये सभी प्रमुख नेताओं को जिम्मेदारी दी गयी है ।

 संगठन के सभी कार्यकर्ता घर घर जाकर इस आंदोलन मे शामिल होने आम लोगों को न्यौता दे रहे हैं। सैकड़ों स्थानों पर दीवार लेखन और पोस्टर इत्यादि लगाकर भी इस आंदोलन को जन आंदोलन बनाया जा रहा है। मोर्चा, प्रकोष्ठ सहित सभी को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गयी है। जनप्रतिनिधि भी जनता के बीच जाकर उनका समर्थन इस आंदोलन के लिये मांग रहे हैं। 

कांग्रेस की सरकार मे पूर्णतः निराश हो चुकी छ्ग की आम जनता का विश्वास इस मुद्दे को लेकर केवल भाजपा के प्रति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *