अमिताभ बच्चन ने सेट पर जब जड़ दिया रेखा को थप्पड़, हिल गई थीं एक्ट्रेस, उठाया बड़ा कदम, वजह थी शॉकिंग
रेखा को अपने अधूरे प्यार का गम जिंदगी भर सालता रहा है. अमिताभ बच्चन संग उनका प्यार 80 के दौर में परवान चढ़ा, जिसका अंत अच्छा नहीं रहा. दोनों आज बिल्कुल अलग जिंदगी जी रहे हैं. अमिताभ जहां पत्नी, बच्चों और नाती-पोतों के साथ खुशनुमा जिंदगी जी रहे हैं, वहीं रेखा 68 साल की उम्र में अकेले जिंदगी बिता रही हैं. ऐसे में अभिनेत्री के फैंस अक्सर उनकी जिंदगी से जुड़ी छोटी-छोटी बातें जानने को बेताब रहते हैं.
80 के दौर में अखबारों और पत्रिकाओं के पन्ने रेखा और अमिताभ के किस्सों से भरे रहते थे, फिर भी उनके रिश्ते से जुड़ी एक घटना का जिक्र बहुत कम मिलता है. अमिताभ और रेखा के बीच जब रिश्ता काफी गहरा था, तब बिग बी फिल्म ‘लावारिस’ में काम कर रहे थे, जिसमें एक खूबसूरत ईरानी डांसर भी काम कर रही थीं. एक खबर तुरंत अखबारों की सुर्खियां बन गईं कि अमिताभ बच्चन डांसर के प्यार में पड़ गए हैं.
रेखा के कानों तक जब यह खबर पहुंची, तो उन्हें लगा कि उनके साथ धोखा हुआ है. कहते हैं कि एक्ट्रेस गुस्से से तमतमाते हुए फिल्म के सेट पर पहुंचीं और अमिताभ बच्चन से इसे लेकर सवाल-जवाब करने लगीं, लेकिन उनके बीच गलतफहमियां दूर होने के बजाय बहस होने लगी. उनके बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि अमिताभ बच्चन ने रेखा को थप्पड़ मार दिया.
अमिताभ बच्चन के इस बर्ताव की वजह से रेखा को काफी धक्का लगा था. उन्होंने फिल्म ‘सिलसिला’ में काम करने से मना कर दिया था, हालांकि डायरेक्टर यश चोपड़ा ने रेखा को किसी तरह अमिताभ-जया के साथ काम करने के लिए मनाया जो उनकी जिंदगी की सबसे यादगार फिल्मों में से एक बन गई. रेखा और अमिताभ का रिश्ता कोई अफवाह नहीं था, क्योंकि एक्ट्रेस ने कई बार उनके साथ खुशनुमा समय बिताने की बात कबूल की थी, जबकि बिग बी उनके साथ अपने अफेयर को झुठलाते रहे थे.
अमिताभ बच्चन के बयान को लेकर एक बार रेखा ने कमेंट किया था. उन्होंने कहा था कि बिग बी ने ऐसा अपनी इमेज, परिवार और बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को देखते हुए किया था. एक्ट्रेस ने कहा था, ‘उन्हें ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए? उन्होंने अपनी इमेज, फैमिली और बच्चों को इसके असर से बचाने के लिए ऐसा किया है. मुझे लगता है कि यह सुंदर है. मुझे फर्क नहीं पड़ता कि दुनिया इसे लेकर क्या सोचती है. उनके लिए मेरे प्यार या मेरे लिए उनके प्यार के बारे में पब्लिक को क्यों जानना चाहिए? मैं उन्हें चाहती हूं, वे मुझे चाहते हैं. काफी है.’