भाजपा प्रत्याशी किरण देव का सघन जनसंपर्क ,,मिल रहा है लोगों का अपार् जनसमर्थन.

दरभा.. inn24 (रविंद्र दास) भ्रष्टाचार के दलदल को मिटाना है छत्तीसगढ़ में कमल खिलाना है “.. नारों के साथ किरण देव का दरभा के सुदूर गांवों में लगातार सघन जनसंपर्क लोगों का मिल रहा है अपार जनसमर्थन भाजपा प्रत्याशी किरण देव ने विश्वास व्यक्त किया है कि अबकी बार भ्रष्टाचार की इस ठगेश सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी , और सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ भाजपा की सरकार बनेगी, कांग्रेस ने जनता को बेवकूफ बनाकर 36 वादे किए , जिसमें एक भी वादे पर सही तौर पर उसे पूरा नहीं किया , जिस वादे को भी पूरा किया उस पर नियम एवं शर्तें लगाकर लोगों को केवल ठगने का काम किया है,कांग्रेस की कथनी और करनी दोनों ही ठगने वाली है,भाजपा जो कहती है वह करती है नीति और नियति पर चलने वाली भाजपा पर आमजन का विश्वास है , लोगों का विश्वास जन सैलाब में दिखता हुआ!क्षेत्र की जनता से भाजपा प्रत्याशी किरण देव ने कमल पर बटन दबाने की अपील करते सहयोग और आशीर्वाद मांगा है, साथ ही कहा की ऋतु परिवर्तन का दौर है बसंत की बहार आने वाली है, सत्ता परिवर्तन निश्चित है.. अऊ न सहिबो बदल के रहिबो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *