ट्रक चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार..आरोपी के कब्जे से आयशर 6 चक्का ट्रक में भरा सामान सहित बरामद..

 

जगदलपुर inn24.उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्ग दर्शन में लगातार अपराधिक तत्वों पर कार्यवाही की जा रही है, इसी तारतम्य में पुरानापुल जगदलपुर के पास से चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि 07.06.2023 के रात्री 23.30 बजे प्रार्थी चालक कुलभूषण निवासी नगला मेहलोनी राजस्थान हाल पता जगदलपुर पुरानापुल के पास में अपने आईसर 6 चक्का ट्रक क्रमांक-GJ-01-HT-0147 कीमती 2,50000/- रूपये को जगदलपुर के इंद्रावती नदी पुराना पुल के पास वाहन खड़ी कर सोया था ।
अज्ञात चोर दिनांक 07.06.2023 के रात्री 23.30 बजे से 08.06.2023 के सुबह 5 बजे के मध्य चोरी कर ले गया आसपास पता किये जाने पर कोई पता नहीं चला, कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।

विवेचना:- प्रकरण में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली अमित शुक्ला के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान दौरान तत्काल जगदलपुर में मिशन सिक्योर सिटी एवं सिटी सर्विलेंस सिस्टम अतंर्गत लगाये गये सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर माल मुल्जिम की पतासाजी किया जा रहा था। सीसीटीव्ही फुटेज एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर उक्त टीम के द्वारा संदिग्ध की पहचान कर घेराबंदी कर थाना बोरड़ जिला धमतरी क्षेत्रान्तर्गत सीतानदी के पास पकड़ा गया। जिनसे पुछताछ करने पर अपना नाम हितेश सेठिया उर्फ गोलू पिता रामनाथ सेठिया जाति सुण्डी उम्र 28 वर्ष निवासी हाटकचौरा थाना बोयघाट जगदलपुर जिला बस्तर (६०ग०) का होना बताया और पुछताछ पर बताया कि घटना दिनांक को जगदलपुर के इंद्रावती नदी के पुराना पुल के पास में खड़े आईसर 6 चक्का ट्रक क्रमांक-GJ-01-HT-0147 को चोरी करना स्वीकार किया जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक 1
रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

•अमित शुक्ला उपनिरी. •प्रमोद सिंह ठाकुर, होरीलाल नाविक,

निरीक्षक

सहा. उप निरी. नीलाम्बर नाग प्रधान आरक्षक नकुल कश्यप, उमेश चंदेल, मयाराम नेताम आरक्षक युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार,

डीआरडीएन कृष्णा साहू, प्र०आर० धनसिंग सोनवानी, आर० सोनू कुमार गीतम, हिमांशु यादव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *