अवैध रूप से अंग्रेजी शराब परिवहन करते एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे ..

 

जगदलपुर inn24उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय  जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती निवेदिता पाल के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय  विकास कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में अवैध शराब के परिवहन को रोकने तथा प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी प्रशिक्षु रविन्द्र कुमार मीणा (भापुसे) के नेतृत्व में दिनांक 02/07/2023 को जरिये मुखबीर सुचना मिला कि एक व्यक्ति अपने यामाहा मो०सा०क० CG17KC2603 में दो सफेद रंग के प्लास्टिक के झोला में अवैध अंग्रेजी शराब रख कर बिक्री करने के उददेश्य से परिवहन कर रहा है कि सुचना पर ग्राम खम्हारगाव तिरिहा चौक के पास नाकाबंदी कर उक्त मो0सा0 सवार को पकड़े नाम पता पूछने पर अपना नाम सोनु पटेल पिता धनुर्जय पटेल जाति पनारा उम्र 26 साल साकिन खम्हारगांव आवास प्लाटपारा थाना नगरनार जिला बस्तर (छ0ग0) का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से (1) एक सफेद रंग के प्लास्टिक झोला में 09 नग पौवा अंग्रेजी शराब गोवा स्पेशल व्हस्की प्रत्येक पौवा 180 ml कुल 1.620 लीटर किमती 1080 / रूपये, 09 नग सिम्बा बीयर की बाटल प्रत्येक बाटल 650 ml कुल 5.850 लीटर किमती 1980/- रूपये ( 2 ) दुसरे सफेद रंग के प्लास्टिक झोला में 15 नग सिमवा केन बीयर प्रत्येक केन 500 ml कुल 7.500 लीटर किमती 2250 /- रूपये, जुमला 14970 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब किमती 5310 /- रूपये को बरामद कर जप्त किया गया। उक्त आरोपी के विरूद्ध थाना नगरनार में अपराध क्रमांक 100 / 2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उक्त प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु रविन्द्र कुमार मीणा (भापुसे), सउनि अजीत सिंह, प्र0आर080 रमेश पासवान, प्र0आर0 155 अहिलेश नाग, प्र0आ0 1292 दिनेश

जस्कर, न0प्र0आर0 1028 वंदना झाडी, आर0 872 तिरिथ राम फैकर, सै० सत्यनारायण नाग का

विशेष योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *