Urvashi Rautela : उर्वसी रौतेला एक्ट्रेस की फिश सुनकर आलिआ -दीपिका छोड़ देगी एक्टिंग जाने डिटेल्स
Urvashi Rautela : उर्वसी रौतेला एक्ट्रेस की फिश सुनकर आलिआ -दीपिका छोड़ देगी एक्टिंग जाने डिटेल्स तो क्या बॉलीबुड की हाइएस्ट एक्ट्रेस उर्वसी रौतेला एक्ट्रेस एक मिनट में एक करोड़ लेने का किया दावा जाने डिटेल्स आइये जानते है इस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के बारे में जो की एक मिनट की परफॉर्मेंस के लिए एक करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। जी हाँ ऐसा हम नहीं स्वयं उर्वशी कह रही हैं। जब उनसे पूछा गया कि वो देश की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं, यह सुनकर या जानकर उन्हें कैसा लगता है।जी हाँ हम आपको बता दे की उर्वशी रौतेला इस बात पर सहमत थीं कि वे देश की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं। उन्होंने यह बात बिल्कुल नहीं नकारा। अब उनकी इस स्टेटमेंट पर सोशल मीडिया यूजर्स मजाक उड़ा रहे हैं।
सभी सेल्फ मेड स्टार को यह दिन देखना चाहिए, उर्वशी रौतेला ने कहा
जी हाँ हम आपको बता दे की जब उर्वशी रौतेला से सवाल था कि वो देश की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं, हर एक मिनट की लाइव परफॉर्मेंस के लिए एक करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। तो इस सवाल पर उनका क्या कहना है। तब जवाब में उर्वशी ने filmygyan से कहा- यह अच्छी बात है। मुझे लगता है कि सभी सेल्फ मेड स्टार यह दिन देखने के लिए हकदार हैं।
जी हाँ उर्वशी की बातों से लगा कि वो इस बात से पूरी तरह सहमत हैं। वैसे तो सोशल मीडिया यूजर्स को यह बात उतनी नहीं पची। उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हुईं
जी हाँ हम आपको बता दे की एक यूजर ने लिखा- इन्हें इतने पैसे देता कौन हैं, इससे भी जरूरी बात..इन्हें देखता कौन है। साथ ही एक यूजर ने उर्वशी को ट्रोल करते हुए लिखा- ये तो अंबानी को भी टक्कर दे रही हैं। हम आपको बता दे की अभी पिछले साल कांस फिल्म फेस्टिवल में भी उर्वशी का एक बयान चर्चा में था।
Urvashi Rautela : उर्वसी रौतेला एक्ट्रेस की फिश सुनकर आलिआ -दीपिका छोड़ देगी एक्टिंग जाने डिटेल्स
हॉलीवुड सुपरस्टार लियोनार्डो डी कैपरियो ने की उर्वशी रौतेला की तारीफ
आइये जानते है की उर्वशी ने कहा कि हॉलीवुड सुपरस्टार लियोनार्डो डी कैपरियो उनसे पर्सनली मिले थे और उनकी खूब तारीफ की थी। साथ ही उर्वशी ने कहा- मुझे यकीन नहीं हुआ कि इतना बड़ा एक्टर मेरी तारीफ कर रहा है। उन्होंने मेरे टैलेंट को सराहा भी। मुझे यकीन नहीं हो रहा था, मैंने कई बार अपने आप को पिंच किया कि क्या मैं सपना तो नहीं देख रही हूं।उर्वशी के इस स्टेटमेंट का भी बहुत मजाक बना था।
यह भी पड़े :-Airtel के इन प्लान के आगे JIO फेल, फायदों में दिन रात का फर्क
उर्वशी ने कांस मूवी में जो नेकलेस पहना, उसकी कीमत 200 करोड़ से ज्यादा बताया
झम आपकी जानकारी के लिए बता दे की उर्वशी ने कांस मूवी में जो नेकलेस पहना है उसकी कीमत 200 करोड़ है। यही नहीं, हम आपको बता दे की कांस फिल्म फेस्टिवल के ओपनिंग डे पर उर्वशी रौतेला ने अपने आउटफिट के साथ मगरमच्छ की आकृति वाला नेकलेस पहना था। उर्वशी की PR टीम ने दावा किया कि इस नेकपीस की कीमत 200-276 करोड़ रुपए के बीच है। जी हाँ उर्वशी ने भी पोस्ट कर बताया था कि यह कार्टियर ब्रांड का है। बाद में अरुंधति डे सेठ नाम की एक ज्वेलरी एक्सपर्ट ने एक्ट्रेस के नेकलेस को नकली करार दे दिया था।
यह भी पड़े :-Cannes 2023: पहले मगरमच्छ वाला नेकलेस और अब ब्लू लिपस्टिक, Urvashi Rautela के कान्स लुक की हो रही खूब चर्चा
Urvashi Rautela : उर्वसी रौतेला एक्ट्रेस की फिश सुनकर आलिआ -दीपिका छोड़ देगी एक्टिंग जाने डिटेल्स