AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar
CG में दर्दनाक हादसा… ट्रक से टकराई कार, युवती की मौत, युवक घायल
दुर्ग: शिवनाथ ब्रिज पर बड़ा हादसा, कार में सवार लड़की की मौत हो गई और लड़का गंभीर रूप से घायल है। आज सुबह तकरीबन साढ़े चार बजे के आसपास हादसा हुआ।
क्रेटा कार दुर्ग की ओर आ रही थी, जबकि ट्रक राजनांदगांव की ओर जा रहा था।लड़के का नाम प्रशांत पांडेय बताया गया है, लड़की का नाम पूजा बताया गया है।
CG में दर्दनाक हादसा… ट्रक से टकराई कार, युवती की मौत, युवक घायल
लड़की को गंभीर चोटें आई थी, निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। कार तेज रफ्तार में थी, जिसकी वजह से हादसा- हादसे के बाद सबसे पहले पुलिस की टीम पहुंची था । हादसे के बाद घायल प्रशांत ने खुद ही परिजनों को फोन लगाया।