
World Cup के लीग स्टेज से बाहर हुई ये टीम पहुंची अपने देश, फैंस ने किया चौंकाने वाला स्वागत
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज मैचों के खत्म होने के बाद नॉकआउट स्टेज में पहुंचने वाली चार टीमें भी तय हो गई हैं। इस बार मेगा इवेंट में जहां पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम ने अपने प्रदर्शन से निराश किया तो वहीं अफगानिस्तान ने अपने खेल से सभी का दिल जीतने का काम किया। अफगानिस्तान की टीम भले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का करने में कामयाब नहीं हो सकी, लेकिन उन्होंने प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर रहते हुए खत्म किया। वर्ल्ड कप में टीम का सफर खत्म होने के बाद अफगानिस्तान के सभी खिलाड़ी 12 नवंबर की शाम को अपने देश पहुंचे जहां पर अफगान टीम के फैंस ने उनका शानदार स्वागत किया।
खिलाड़ियों पर की गई फूलों की बारिश
अफगानिस्तान में क्रिकेट को लेकर लोगों के बीच काफी जुनून देखने को मिलता है। इसी वजह से जब टीम ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 8 विकेट से जीत दर्ज की थी तो पूरे देश के लोगों ने जमकर जश्न मनाया था। वहीं जब वर्ल्ड कप खेलकर वापस अफगानिस्तान के खिलाड़ी अपने देश पहुंचे तो एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही खिलाड़ियों पर फैंस ने फूलों की बारिश की। इस दौरान कई खिलाड़ियों के साथ फैंस सेल्फी लेते हुए दिखाई दिए। अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ियों की गाड़ी जब रोड से निकली तो उसके दोनों तरफ फैंस कतार लगाकर खड़े हुए दिखाई दिए। अफगानिस्तान ने इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड, श्रीलंका और नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत दर्ज की।
??????? ???? ???????! ?
Watch glimpses from AfghanAtalan's arrival to Kabul this evening. ?#AfghanAtalan | #CWC23 | #WarzaMaidanGata pic.twitter.com/gZA51NTdo0
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) November 12, 2023
अफगानिस्तान के लिए इन खिलाड़ियों ने किया वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन
इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से सबसे ज्यादा प्रभावित किया जिसमें इब्राहिम जादरान ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए। इब्राहिम ने 9 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 47 के औसत से 376 रन बनाए। इसके अलावा अजमतुल्लाह उमरजई ने भी आठ पारियों में 70.60 के औसत से 353 रन बनाए। अफगानिस्तान टीम ने अपने इस शानदार प्रदर्शन के दम पर साल 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी क्वालीफाई करने में कामयाबी हासिल की है।