AAj Tak Ki khabarIndia News UpdateTrending News

‘दारू’ पीकर आशीर्वाद देता है ये ‘पाखंडी बाबा’, भक्तों की भीड़ में बैठकर गटक गया पूरी बोतल, Video देखकर भड़के लोग

‘अंधविश्वास’ समाज के कुछ लोगों में फैला ऐसा गंभीर रोग है, जिसके चक्कर में फंसकर लोग कई बार अपनी और दूसरों की जान की बाज़ी लगा बैठते हैं. उन्हें समझ ही नहीं आता कि वह किस गलत दिशा में जा रहे हैं. आज के इस दौर में कई बाबाओं ने भी लोगों की मासूमियत का फायदा उठाकर उन्हें अंधविश्वास के काले और अंधेरे रास्ते पर ढकेलने का प्रयास किया है. वक्त बदल गया है. जमाना बदल गया है. लेकिन आज भी हर तरफ बाबाओं का मायाजाल देखने को मिलता है.

आसाराम बापू, गुरमीत राम रहीम, निर्मल बाबा, सचिदानंद गिरी जैसे पाखंडी और ढोंगी बाबाओं के बारे में तो आप अच्छे से जानते होंगे, जिनपर कई तरह के संगीन आरोप लगे हैं. इन बाबाओ पर महिलाओं से दुष्कर्म करने से लेकर लोगों को अंधविश्वास की राह पर ढकेलने जैसे कई गंभीर आरोप लगे हैं. अंधविश्वास फैलाकर मुनाफा कमाने वाले बाबाओं की देश में बिल्कुल कमी नहीं है. देश के किसी न किसी कोने में कोई न कोई ऐसा ढोंगी बाबा मासूम लोगों को अपने चंगुल में फंसाकर पाखंड का काला कारोबार कर रहा है.

दारू पीकर आशीर्वाद देता है ये बाबा 

अब जरा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर नजर डालिए. इस वीडियो में एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला है. वीडियो में दिख रहा ये बाबा दारू पीकर लोगों को आशीर्वाद देता नजर आ रहा है. अब जरा आप ही बताइए क्या दारू से किसी का भला हो सकता है? क्या किसी परेशानी का हल दारू हो सकता है? ये ढोंग नहीं तो और क्या है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाबा अपने आसन पर बैठा है और उसके दरबार में लोगों की भीड़ लगी हुई है. लोग उसपर फूलों की बारिश कर रहे हैं.

‘दारू’ पीकर आशीर्वाद देता है ये ‘पाखंडी बाबा’, भक्तों की भीड़ में बैठकर गटक गया पूरी बोतल, Video देखकर भड़के लोग

वीडियो देखकर गुस्साए यूजर्स

बाबा के दरबार में बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं. इतनी भीड़ के बीच बाबा ने दारू की बोतलें सजा रखी हैं और लोगों के सामने बेधड़क पी रहा है. बाबा ने एक बार में ही दारू ती एक बोतल पूरी गटक ली. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स का भी गुस्सा भड़क उठा है. एक यूजर ने कहा, ‘ऐसे अनेकों बाबा ने ही देश का बेड़ा गर्क कर रखा है. लेकिन दुख ये है कि लोगों में अभी भी ऐसे लोगों का सच समझने की समझ नही है. कुछ दिनों में ये भाई साहब अपने लीवर के लिए हॉस्पिटल में पड़े होंगे.’ जबकि एक दूसरे यूजर ने कहा, ‘अंधविश्वास लोगों से क्या-क्या नहीं करवा लेता है. भक्तों की भीड़ से अनुमान लगा लीजिए पाखंड किस कदर नशा को भक्ति मान रहा है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *