देशबिजनेस

थक गईं WhatsApp पर मैसेज लिखकर आपकी उंगलियां तो जान ले ये नई ट्रिक

थक गईं WhatsApp पर मैसेज लिखकर आपकी उंगलियां तो जान ले ये नई ट्रिक। बता दे की अब WhatsApp एक पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। जिसका उपयोग दुनियाभर में लाखों यूजर्स करते आ रहे है।  अब ये निजी ही नहीं बल्कि ऑफिशियल कामों के लिए भी उसका उपयोग किया जायेगा। बहरहाल में आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे आप phone को बिना हाथ लगाए भी किसी कॉन्टैक्ट को WhatsApp पर मैसेज कर सकते है।



जानकारी के लिए बता दे की अब ये phone को बिना हाथ लगाए WhatsApp मैसेज भेजने के लिए आपको गूगल असिस्टेंट की सहायता भी लेना होगा।जिससे ये तरीका phone की स्क्रीन के लॉक होने पर भी काम किया जायेगा। जिसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट की सेटिंग में ये फीचर्स को चालू करना होगा। जिसके साथ ही ये भी ध्यान देना होगा कि जो की आपने अपनी आवाज में गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट भी किया जायेगा। थक गईं WhatsApp पर मैसेज लिखकर आपकी उंगलियां तो जान ले ये नई ट्रिक

अनलिमिटेड फीचर्स के साथ मात्र 3000 के EMI पर घर लाये Mahindra XUV300 Facelift की धुँआधार फीचर्स वाली कार

वॉयस कमांड से ऐसे भेजें WhatsApp MSG 

  • जिसके लिए सबसे पहले आपको Hey Google बोलकर वॉयस असिस्टेंट को एक्टिवेट करना होगा।
  • जिसके बाद send msg भी करना होगा।
  • जिसके पश्चात आप को असिस्टेंट आपसे कॉन्टैक्ट का नाम भी लेने को कहेगा। ध्यान रहे कि आपको वही बोलना होगा।  जिस नाम से आपने कॉन्टैक्ट को सेव किया हो।
  • जिसके बाद आपसे ऐप सेलेक्ट करने के लिए पूछा भी जाएगा। जहां से आपको WhatsApp कहना होगा।
  • फिर आपको अपना MSG बोलकर बताना होगा।
  • जिसके बाद असिस्टेंट आपसे पूछेगा कि क्या ये मैसेज सही है।
  • फिर आपको Ok Send कहना होगा और मैसेज भी चला जाएगा।

कम कीमत में आपके जेब की शोभा बढ़ाने आ गया ट्रिपल कैमरा कॉलिटी वाला Nokia का 5G smartphone

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *