बाकी मोगरा क्षेत्र में फांसी लगाकर युवक ने की खुदखुशी बाकी मोगरा क्षेत्र का काफी चर्चित युवक था मृतक
बाकी मोंगरा से राजू सैनी की खबर
कोरबा जिले के बाकी मोगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाकी मोगरा के तेलसारा बस्ती में आज बाकी मोगरा के चर्चित व्यक्ति लकेश्वर यादव उर्फ (मोटू) पिता स्वर्गीय मोहरसहाय उम्र लगभग 30 से 32 वर्ष जो की है जो बाकी मोगरा क्षेत्र में पूर्व में नन्हे होटल में कार्यरत था और लोगों के बीच काफी चर्चित था उसने इस तरह की आत्मघाती कदम क्यों उठाया है यह जांच का विषय है फिलहाल क्षेत्र में इस तरह की घटना होने से सनसनी फैली हुई है जानकारी के अनुसार लकेश्वर यादव रात्रि करीब 11:00 बजे घर से निकला था और रात भर घर नहीं लौटा सुबह गांव के लोग खेत की ओर गए जहां पर लखेश्वर यादव उर्फ मोटू का पेड़ पर फांसी लटके हुए देखा जिसमें गांव के लोगों ने तत्काल 112 को सूचना दी लखेश्वर यादव शादीशुदा था और उसका एक बच्चा भी है जो गांव के ही बस्ती में संचालित स्कूल में पढ़ता है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुंची हुई थी।