Chhattisgarh

राज्य अलंकरण सम्मान समारोह में तनमय टंडन को छत्तीसगढ़ कला श्री सम्मान, प्रशस्ति पत्र,शॉल,श्रीफल देकर किया गया सम्मानित

सतपाल सिंह

सतनाम के फुहारा लोक कला साहित्य सृजन अकादमी द्वारा सद्भावना भवन जैजैपुर के सभागार में राज्य अलंकरण सम्मान समारोह 2024 का आयोजन कर 21 अलग अलग विधाओ से उत्कृष्ट व्यक्तित्व का सम्मान किया गया. सम्मान समारोह कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े व जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू उपस्थित रहे।

राज्य अलंकरण सम्मान समारोह 2024 की कड़ी मे तनमय टंडन को छत्तीसगढ़ कला श्री सम्मान, प्रशस्ति पत्र,शॉल,श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

तनमय के पिता डॉ . वीरेन्द्र कुमार टंडन सतनामी à समिति कुसमुंडा के अध्यक्ष एवम माइनिंग इंजीनियर है एवम माता उषा टंडन गीता कोचिंग संस्थान बिलासपुर की डायरेक्टर है। राज्य अलंकरण सम्मान समारोह 2024 के आयोजक डॉ.हरगोविंद कौशले प्रांताध्यक्ष (सतनाम के फुहारा लोक कला साहित्य सृजन अकादमी) थे कार्यक्रम की संरक्षक सूश्री सुशीला सिन्हा (समाज सेविका) पद्मश्री सम्मानित राधेश्याम बारले,डॉ.मंगत रविन्द्र(वरिष्ठ साहित्यकार),डॉ.क्षमा पाटले(अंतराष्ट्रीय साहित्यकार) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *