कुसमुंडा एसईसीएल कर्मी चेक बाउंसिंग मामले में हुआ गिरफ्तार, जेल दाखिल
मनीष महंत
कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल कर्मी द्वारा कटघोरा क्षेत्र के व्यवसायी से जरूरत पड़ने पर 2 लाख रुपए लेकर चेक दिया गया था, कर्मी की नियत बदली रकम देने से इंकार कर दिया गया,जिस पर व्यवसायी थाने में शिकायत की गई,पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी कर्मी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार एसईसीएल कुसमुंडा में पदस्थ कर्मी लक्ष्मी प्रसाद साहू पिता हीरा लाल साहू उम्र ३८ वर्ष निवासी विकास निवास कुसमुंडा द्वारा कटघोरा क्षेत्र अंतर्गत व्यवसायी प्रदीप अग्रवाल से तकरीबन २ लाख रूपये लिया गया था,जिसके एवज में चेक दिया था, व्यवसायी द्वारा पैसे की मांग की गई जिस पर कर्मी द्वारा घुमाया जाता रहा,चेक भी बाउंस हुआ, थकहार कर व्यवसायी ने कटघोरा थाने में शिकायत की जिसके बाद आरोपी लक्ष्मी प्रसाद साहू फरार हो गया था, कटघोरा पुलिस ने फरार आरोपी को बीते दिन गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया ।