भूविस्थापित संगठन ने घेरा एसईसीएल गेवरा कार्यालय,ठेका मजदूरों को एच पी सी दर पर पर भुगतान की मांग
शेत मसीह
कोरबा – जिले के गेवरा खदान में नियोजित विभिन्न कंपनियों में कार्यरत ड्राइवर , हेल्पर , सुपरवाइजर आदि के विभिन्न मांगों को लेकर श्रम सेवा भूविस्थापीत कामगार संगठन ने एक दिवसीय भूख हड़ताल किया हुआ है । संगठन को समर्थन देने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना से उमागोपाल भी पहुंचे हुए हैं । संगठन के पदाधिकारियों की मांग है की खदान क्षेत्र में कार्यरत सभी कर्मचारियो को एस ई सी एल के मानक दर एच पी सी के अनुसार भुगतान किया जाए व प्रबंधन द्वारा निजी कंपनियों की मनमानी पर अंकुश लगाया जाए । उक्त हड़ताल में संगठन के महासचिव सुरेंद्र कंवर संरक्षक विजय महंत गोविंदा सारथी अशोक कुमार पटेल अशोक कुमार पटेल, गोविंदा सारथी, गज्जू साहू,केशवर, राजाराम, सियाराम,अक्षय यादव, श्याम सुंदर , रुंगटा कंपनी के सभी ड्राइवर उपस्थित हैं । एस ई सी एल प्रबंधन से अभी तक संगठन की मांगों पर किसी प्रकार का जवाब / संवाद नही किया गया है ।