Bollywood

Salman Khan की हीरोइन ने 1.25 lakh की Golden साड़ी में ढाया कातिलाना कहर, 56 की उम्र में भी दिखी सिर्फ 30 की देखे एक्ट्रेस वायरल फोटोज 

Salman Khan की हीरोइन ने 1.25 lakh की Golden साड़ी में ढाया कातिलाना कहर, 56 की उम्र में भी दिखी सिर्फ 30 की देखे एक्ट्रेस वायरल फोटोज।बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित लंबे समय से कोई फिल्म नहीं आई है. लेकिन टीवी पर रियलिटी शोज और वेब सीरीज में वह अक्सर नजर आ ही जाती हैं.




शादी के बाद जब उन्होंने फिल्मों में वापसी की तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज भी अपने गजब लुक से वह अक्सर महफिल लूट लेती हैं. एक बार सवा लाख की गोल्डन शिमर साड़ी में तो वह बला की खूबसूरत लगी थीं.जिस तरह एक्ट्रेस की उम्र बढ़ती जा रही है.

यह भी पढ़े :-Bullet, Jawa की बैंड आ गयी Hero की Mavrick 440 दबंगी बाइक धांसू इंजन और Fantastic Features के साथ बेहद कम कीमत में

ठीक उसी तरह देखते ही देखते उनकी पॉपुलैरिटी पहले की ही तरह बढ़ती ही जा रही है. उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी माधुरी की खूबसूरती कम होती नजर नहीं आ रही. एक्ट्रेस साड़ियों में तो गजब ढ़ा देती हैं. उनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है.

Salman Khan की हीरोइन ने 1.25 lakh की Golden साड़ी में ढाया कातिलाना कहर, 56 की उम्र में भी दिखी सिर्फ 30 की देखे एक्ट्रेस वायरल फोटोज 

यूं तो मराठी मुलगी माधुरी दीक्षित अपने गजब के आउटफिट से तरह-तरह के फ्यूजन को ऐड करती रहती हैं, जैसे कभी ट्रेडिशनल के साथ लॉन्ग कोट तो कभी नेट वाला श्रग. लेकिन अगर बात उनके देसी लुक की करें तो उसमें भी वह कहर ढा देती हैं. पारंपरिक से लेकर मॉडर्न साड़ियों तक का एक्ट्रेस के पास अच्छा-खासा कलेक्शन है. एक बार सूरत में एक इवेंट में वह बतौर गेस्ट पहुंची थी. जहां एक्ट्रेस ने एक ऐसी साड़ी पहनी थी, जो सिंपल होकर भी लोगों का ध्यान खींच रही थी.

1.25 lakh की Golden साड़ी में लूट ली सारी महफिल

madhuridixitnene

1.25 lakh की Golden साड़ी में बला की खूबसूरत लगीं एक्ट्रेस

इस इवेंट के दौरान माधुरी ने जिस तरह से माधुरी ने एंट्री ली लोग उनकी दिलकश अदाओं के दीवाने हो गए थे. हालांकि एक्ट्रेस ने जो गोल्डन साड़ी पहनी थीं, वह काफी सिंपल और खूबसूरत थीं लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी इस साड़ी से सबका ध्यान खींच लिया था. सवा लाख की इस गोल्डन शिफोन साड़ी को नकुल सेन ने डिजाइन की किया था.

Salman Khan की हीरोइन ने 1.25 lakh की Golden साड़ी में ढाया कातिलाना कहर, 56 की उम्र में भी दिखी सिर्फ 30 की देखे एक्ट्रेस वायरल फोटोज 

बता दें कि किसी पार्टी फंक्शन के लिए माधुरी का ये लुक ट्रेंड बन गया था. ज्यादा लोग अक्सर पार्टी में माधुरी के इस लुक को कॉपी करने लगे थे. इस डीसेंट लुक के लिए माधुरी ने जो भी मेहनत की वो सफल साबित हुई और लोगों ने भी उनके इस फैशन स्टाइल को काफी फॉलो किया था.

यह भी पढ़े :-Tarak Mehta में सिधी-साधी दिखने वाली भाभियाँ ​रियल लाइफ में दिखती है काफी बोल्ड और हॉट एक Look के आगे पानी कम चाय है Bollywood की सभी हसीनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *