AAj Tak Ki khabarIndia News UpdateTaza KhabarTrending News

RBI Online Payment Rules: आरबीआई ने ऑनलाइन पेमेंट को लेकर अपने नियमों में किया बदलाव, करने से पहले जान लें, नही तो हो सकता है नुकसान

RBI Online Payment Rules: आरबीआई द्वारा वीरवार को एक नया ऑर्डर दिया गया है जिसके कारण  Offline की जाने वाली छोटी पेमेंट की डिजीटल पेमेंट की लिमिट में 200 रुपये से बढोतरी कर के 500 रुपये प्रति कर दिया गया  है।

साथ ही सेंट्रल बैक ने एक अधिसुचना जारी की है जिसमें कहा गया है कि “यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।” इसमें आगे यह भी बताया गया है कि छोटी पेमेंट के डिजिटल भुगतान से जुड़े दुसरे सभी आदेश पूर्ववत रहेंगे।

RBI Online Payment Rules: आरबीआई ने ऑनलाइन पेमेंट को लेकर अपने नियमों में किया बदलाव, करने से पहले जान लें, नही तो हो सकता है नुकसान

ऑफ़लाइन डिजिटल पेमेंट का मतलब है ऐसा लेनदेन जिसमें इंटरनेट या किसी अन्य दूरसंचार कनेक्शन की जरुरत नही होती।

वॉलेट लिमिट में कोई बदलाव नही हुआ

गौरतलब है कि Offline Mode में UPI Light लेनदेन की लिमिट में 200 रुपये से बढोतरी करके 500 रुपये कर दी गई है। इसकी वॉलेट लिमिट वैसे की वैसे मतलब दो हजार रुपये ही है, इसमें कोई बदलाव नही आया।

इंटरनेट का उपयोग किए बगैर कर सकेंगे इतनी पेमेंट

अब यूजर्स बगैर इंटरनेट 500 रुपये तक की पेमेंट कर पाएंगे। National Commen Mobility Card (NCMC) व UPI Light का इस्तेमाल कर Offline Mode में छोटे मूल्य के लिए डिजिटल पेमेंट किया जा सकता है।

 क्या हैं UPI Light Service ? 

पिछले महीने, गूगल पे द्वारा अपने प्लेटफॉर्म पर नई UPI Light service लॉन्च की गई थी। गूगल पे पर UPI Light service के माध्यम से लेनदेन के लिए यूपीआई पिन की जरुरत नही पड़ेगी। इसे Offline Mode में भी एक्सेस किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *