Chhattisgarhछत्तीसगढ

ED Raid: भूपेश बघेल के घर ईडी के छापे से गरमाई सियासत, कांग्रेस ने बताया पंजाब में पार्टी को रोकने का षड्यंत्र

3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
बाराद्वार नग
2
previous arrow
next arrow

ED Raid : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के घर सोमवार की सुबह ईडी की टीम पहुंची. इस दौरान 4 गाड़ियों में भर कर पहुंची ईडी की अलग-अलग टीमों ने बघेल के बेटे चैतन्य बघेल समेत उनके कई सगे संबंधियों के 14 ठिकानों पर दबिश दी. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम इस छापे के जरिए शराब घोटाले और महादेव सट्टा ऐप से हासिल कमाई की मनी ट्रेल हासिल करने पर काम कर रही है.

CG Assembly LIVE: दसवें दिन की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू, भूपेश बघेल के घर छापे का विरोध…

इस बीच बघेल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई पर राज्य में सियासी पारा चढ़ गया है. भूपेश बघेल ने ईडी की इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है. साथ ही उन्होंने इस कार्रवाई को पंजाब में कांग्रेस के बढ़ते कदम के खिलाफ साजिश करार दिया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया, तो आज ED के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में सुबह प्रवेश किया. उन्होंने आगे लिखा कि अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है.

Naxalite Surrender: 5-5 लाख के तीन खूंखार माओवादियों ने सुरक्षाबलों के सामने किया सरेंडर, ऑटोमैटिक हथियार के साथ किया समर्पण

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

बघेल के घर ईडी के छापे की खबर फैलते ही कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए. ये कार्यकर्ता भूपेश बघेल के घर के बाहर बैठकर ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही इन लोगों ने भूपेश बघेल के समर्थन में भी नारेबाजी कर रहे हैं.

3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
बाराद्वार नग
2
previous arrow
next arrow

सरकार के खिलाफ बोलने की सजा

ईडी की कार्यवाही को लेकर सरगुजा के दिग्गज आदिवासी नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की आवाज है. छत्तीसगढ़ की हित के लिए हर अवसर और मौके पर वे आवाज उठाते रहे हैं. पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों विधानसभा सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिन मुद्दों को उठाया गया, उससे सरकार घिरती हुई नजर आई. उन्होंने ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार के विरोध में किसी ने कुछ भी बोला, तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी. यही कारण है कि आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास में ईडी का छापा पड़ा है.

लापता मानसिक रूप से कमजोर बालक को डायल 112 ने पहुंचाया कोरबा खुला आश्रम

सदन में भी गूंजा छापे का मुद्दा

छत्तीसगढ़ विधानसभा में की कार्यवाही की शुरुआत सोमवार को हंगामेदार हुई. भूपेश बघेल के ठिकानों पर ईडी के छापे को लेकर सदन में कांग्रेस के विधायकों ने जमकर हंगामा किया. भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की. विधानसभा अध्यक्ष के प्रश्नकाल बाधित न करने के निर्देश के बावजूद विपक्ष के विधायक गर्भ गृह में प्रवेश करने पर स्वत: निलंबित हो गए. हंगामे के बीच 10 मिनट के लिए कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी.

Related Articles

Back to top button