CG – रात 10 बजे दफ्तर में पहुंचे डिप्टी कलेक्टर को पुलिस ने कर लिया अरेस्ट, जानिए क्या है पूरा मामला?

कबीरधाम – छत्तीसगढ़ के कबीरधाम (कवर्धा) जिले में पुलिस ने एक फर्जी डिप्टी कलेक्टर को उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया हैं. आरोप है कि तीनों आरोपी बीते रविवार जिला कार्यालय कवर्धा फेक डिप्टी कलेक्टर, स्टेनो और ड्राइवर को बनकर निरीक्षण करने पहुंचे थे.
मजदूरों की नींद बनी काल, चलती ट्रेन ने दो को रौंदा – CG में दिल दहला देने वाली घटना
कलेक्टर ऑफिस आए संदिग्धों पर सुरक्षाकर्मियों को शक हुआ
रिपोर्ट के मुताबिक गत 8 जून की रात गिरफ्तार तीनों आरोपी कवर्धा जिला कार्यालय पहुंचे और खुद को डिप्टी कलेक्टर, स्टेनो व ड्राइवर बताकर कलेक्टर कार्यालय की निगरानी की बात कही. सुरक्षाकर्मी को उनके संदिग्ध रवैये पर शक हुआ और तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दे दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया.
गिरफ्तार फर्जी डिप्टी कलेक्टर, स्टेनो व ड्राइवर की हुई शिनाख्त
जिला कार्यालय का प्रशासनिक अधिकारी बनकर निरीक्षण करने आए फर्जी डिप्टी कलेक्टर, स्टेनो और ड्राइवर की शिनाख्त क्रमशः सम्मी ठाकुर पिता कोमल ठाकुर निवासी भिलाई, दुर्गेश सिंह राजपूत पिता लाल सिंह राजपूत निवासी ख़ैरबना जिला कबीरधाम निवासी और शुभलाल राजपूत पिता देवी राजपूत निवासी पटेवा जिला राजनांदगाव के रूप में हुई.
तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला
गौरतलब है सहायक जिला नाजीर अनमोल शुक्ला ने मामले की शिकायत थाना कवर्धा में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 248/2025 अंतर्गत धारा 319(2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला पंजीकृत कर तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार तीनों आरोपियों का पुलिस ने सड़क पर निकाला जुलूस
अपराधियों में भय लाने और अपराध को कम करने की कोशिश के तहत कबीरधाम पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपीयों को थाने से लेकर शहर के चौक तक पैदल जुलुस निकाला. यह संदेश देने की कोशिश कि कोई भी विधि विरुद्ध अपराध करता हैं तो उन्हें सजा भी दिलाया जाएगा और बेनकाब भी किया जाएगा.