
CG – अतिक्रमण की कार्रवाई के खिलाफ लोग नाराज, डिप्टी CM साव का बंगला घेरा
बिलासपुर : वसंत विहार चौक से अपोलो अस्पताल रोड तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से लोग नाराज हैं। बुधवार की रात गुस्साए लोगों ने डिप्टी सीएम अरूण साव के बंगले का घेराव कर दिया। इससे पहले लोग बेलतरा विधायक के ऑफिस भी पहुंचे थे। नाराज लोगों ने एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया। प्रभावितों ने तोड़फोड़ की कार्रवाई के बाद उचित मुआवजा और पुनर्वास के लिए स्थान देने की मांग की।
CG News : नर्सरी आग की चपेट में, कुछ ही दूरी पर है कलेक्टर बंगला
रहवासियों ने बताया कि वे सालों से उसी जगह पर रह रहे हैं, जिनका मकान सड़क की तरफ है, वे छोटा-मोटा व्यवसाय कर अपना जीवनयापन भी कर रहे थे। जिला प्रशासन ने बलपूर्वक तरीके से उनके मकान ढहा दिए। ऐसे में उनके पर रहने और जीवनयापन करने के लिए अब कोई जरिया नहीं है। वहीं, लोगों को बेघर होना पड़ रहा है।
CG Liquor Scam Case : कवासी लखमा से आज भी होगी जेल में पूछताछ, पहुंच रहे EOW के अधिकारी
इस दौरान महिलाओं के साथ ही नाराज लोगों ने शासन और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना था कि जिला प्रशासन गरीब परिवारों को बेघर कर दिया है। जिला प्रशासन का यह रवैया तानाशाही है।