
पीएम मोदी आज रायगढ़ में लेंगे आमसभा,6350 करोड़ रुपए की रेल परियोजनाओं की देंगे सौगात..
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 14 सितंबर को एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे रायगढ़ में भाजपा की विजय शंखनाद रैली के तहत आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा 6350 करोड़ रुपए की रेल परियोजनाओं की सौगात देंगे,पीएम भोपाल (मध्यप्रदेश) से दोपहर 2.45 बजे रायगढ़ पहुंचेंगे। रायगढ़ पहुंचने के बाद सबसे पहले विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रवास के दौरान करीब 6350 करोड़ रुपए की महत्वपूर्ण रेल क्षेत्र परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इन परियोजनाओं में चांपा से जामगा के बीच तीसरी रेल लाइन, पेंड्रा रोड़ से अनूपपुर के बीच तीसरी रेल लाइन और अन्य परियोजनाएं शामिल हैं।